कोरिया : आगामी नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई को आयोजित होगी। जिसकी तैयारी को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में 14 जून को बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं की बैठक ली। बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखें जाने हेतु चिंहाकित कर सूची प्रस्तुत करने को कहा। उक्त बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा, बीमा कंपनी के अधिवक्ता बी0पी0 मोहन्ती, श्री आशीष गुप्ता, श्री धर्मेश तिवारी उपस्थित रहे।
बता दे कि आगामी 13 जुलाई को हाने वाले नेशनल लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायालय बैकुण्ठपुर, एवं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-जनकपुर के न्यायालय में लंबित मामले राजीनामा योग्य आपराधिक मामलों, विवाह संबंधी मामले, अन्य सिविल मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं मोटर यान दुर्घटना से संबंधित बीमा क्लेम के मामलों का समझौता के आधार पर निराकरण किया जाएगा।
शासी परिषद की बैठक का आयोजन 21 जून को, विभिन्न विषयों की होगी समीक्षा व चर्चा
जिला खनिज संस्थान न्यास की बैठक कलेक्टर एवं अध्यक्ष शासी परिषद श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में 21 जून 2024 को बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय लेखा का प्रस्तुतिकरण, लेखा परीक्षा रिपोर्ट, वार्षिक प्रतिवेदन, स्वीकृत कार्यो के कार्योत्तर स्वीकृति, एवं निरस्त कार्यों का अनुमोदन किया जाएगा। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन तथा अध्यक्ष के अनुमति से अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से नियत तिथि व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।