नरसिंहपुर : राज्य स्तरीय वार्षिक जैवविविधता पुरस्कार- 2023 के लिए जिले में जैवविविधता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले इच्छुक आवेदक 26 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उक्त प्रविष्टियां जैवविविधता बोर्ड को 30 जून तक प्रेषित की जानी है। बोर्ड को सीधे प्रविष्टि मान्य नहीं की जावेगी। इस संबंध में दिशा निर्देश बोर्ड की बेवसाइट www.mpforest.gov.in/mpsbb पर उपलब्ध है।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास नरसिंहपुर ने बताया कि जिले में जैवविविधता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे इच्छुक व्यक्ति/ अशासकीय संस्थान/ जैवविविधता, स्वामित्व रखने वाले वन, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन एवं जल संसाधन विभाग तथा स्थानीय निकायों पर गठित जैवविविधता प्रबंधन समितियां निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन कलेक्टर अथवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व जनपद पंचायत, वन मंडलाधिकारी व जिले के जैवविविधता से संबद्ध विभाग उपसंचालक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में जैवविविधता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को पहचान दिलाना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना है।