अब आई पुलिस प्रशासन को होश
जिला-कोरिया मुख्यालय बैकुण्ठपुर में सालों से चोरी, डकैती, हत्याएं, बलात्कार, शराब, गांजा, सट्टा सभी अवैद्य कारोबार तीन सालों से आज तक सुचारू रूप से चल रहा है, पटना के पूर्व थाना प्रभारी के कार्यकाल में लाखों रूपयों का कोयला की वसुली एवं जुआ, सट्टा, कबाड़ इत्यादि कारनामें बड़े ही आराम से चलते थे, लेकिन पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठे रहती थी, ऐसे ही बैकुण्ठपुर थाना के अंतर्गत आसपास के गांव में भी चोरी डकैती, जुआं, सट्टा, हत्याएं इत्यादी मामले आए दिन सुनने देखने को मिलते रहते हंै, जिसकी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन है, पुलिस की लापरवाही के कारण आज तक एक भी चोर पकड़े नहीं गए हैं, जनता का कहना है की पुलिस की लापरवाही के कारण सभी घटनाएं आए दिन घटते रहतीं हैं, ग्रामीणों का कहना है की पुलिस किसी भी मामले को बारीकी से जांच नहीं करती हर मामले को हल्के में लेती है, इसी प्रकार पटना में कुछ दिनों पूर्व में हुए डकैती को लेकर पुलिस ने बेगुनाह ग्रामीणों को पुछताछ के लिए पुरे दिन बैठा रखा था, जबकी पुलिस को चोरों को पकड़ना चाहिए, लेकिन चोर चोरी करके मजे से घुम रहे हैं, लेकिन जब पुलिस प्रशासन को लगा की थाना प्रभारी उक्त घटनाओं में कामयाब नहीं हो पा रहे, तब पुलिस प्रशासन को होश आया की अब इनका स्थानांरण करना चाहिए, लेकिन अब देखना यह है की नए थाना प्रभारी कितने कामयाबी हांसिल कर पाते हैं।