Home कोरिया कोरिया : निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर मतगणना कार्य को सम्पन्न करें-श्री...

कोरिया : निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर मतगणना कार्य को सम्पन्न करें-श्री कदम…. पारदर्शिता, निष्पक्षता और जिम्मेदारी के साथ मतगणना कार्य को संपन्न कराएं-श्री लंगेह……………..

35
0

कोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना कार्य हेतु मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माईक्रो ऑब्जर्वर, वीवीपैट एवं मशीन सिलिंग पर्यवेक्षक, वीवीपैट मशीन सिलिंग सहायक, रनर को प्रशिक्षण दिया गया।

जिला पंचायत कार्यालय के मंथन कक्ष में 18 मतगणना पर्यवेक्षक, 18 मतगणना सहायक, 18  माइक्रो ऑब्जर्वर, 2 वीवीपैट व मशीन 1 पेपर सिलिंग, 12 वीवीपैट व मशीन सिलिंग सहायक तथा 24 रनर को प्रशिक्षण दी गई।

मतगणना पर्यवेक्षक श्री गोपीचंद कदम ने इस अवसर पर कहा आप लोगों ने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसके अनुरूप ही मतगणना कार्य को सम्पन्न कराएं। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर कार्य को सम्पन्न करें। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि 4 जून को मतगणना के अवसर पर पूरे जवाबदेही के साथ  मतगणना कार्य को सम्पन्न करें। इस अवसर पर कर्मियों से सवाल-जवाब भी किए।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि आप लोगों ने बहुत ही कुशलता पूर्वक विगत वर्ष विधानसभा निर्वाचन में मतगणना कार्य को संपन्न कराने में योगदान दिया था, उसी तरह से 4 जून को होने वाले मतगणना में भी बहुत ही जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रशिक्षण में प्राप्त किए गए जानकारियां, सावधानियां और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर कार्य करें। उन्होंने कर्मियों से कहा कि निष्पक्षता, पारदर्शिता और एकाग्रता से कार्य करें। उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश भी दिए हैं प्रत्येक वर्गों से विनम्रता के साथ व्यवहार करें। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराएं।

जिला पंचायत के सीईओ डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी ने मतगणना कार्य हेतु प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों से कहा कि काउंटिंग का उद्देश्य को भली भांति समझते हुए 4 जून को होने वाले मतगणना कार्य  में बेहतर योगदान दें। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, निष्पक्षता के साथ मिले जिम्मेदारी को निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरे मनोयोग के साथ संपन्न करें।

इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी व बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दीपिका नेताम सहित जिला प्रशासन व निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here