Home कोरिया कोरिया/CG : जिला रोजगार पंजीयन कार्यालय अब कलेक्ट्रेट परिसर में, प्लेसमेंट...

कोरिया/CG : जिला रोजगार पंजीयन कार्यालय अब कलेक्ट्रेट परिसर में, प्लेसमेंट कैंप में 45 आवेदकों का चयन……………

10
0

कोरिया :  जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि अब से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बैकुण्ठपुर का संचालन कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत के पीछे पुराने कैंटिन भवन में किया जा रहा है।सभी बेरोजगार आवेदकों को सूचित किया जाता है कि पंजीयन एवं नवीनीकरण से संबंधित सभी कार्य उक्त भवन में किए जाएंगे।

इसके अलावा, 5 मार्च 2025 को शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर में एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में तीन प्रमुख नियोजक उपस्थित थे – सत्या माइक्रोकेपिटल लिमिटेड बैकुण्ठपुर, एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड अनुपपुर (म.प्र.) और एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस बैकुण्ठपुर। इस कैंप में कुल 319 रिक्तियों के लिए भर्ती की प्रक्रिया आयोजित की गई थी।

प्लेसमेंट कैंप में 596 बेरोजगार आवेदकों ने पंजीकरण कराया। नियोजकों ने अंतिम चयन प्रक्रिया पूरी की, जिसके परिणामस्वरूप सत्या माइक्रोकेपिटल लिमिटेड बैकुण्ठपुर ने 07, एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड अनुपपुर ने 28, और एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस बैकुण्ठपुर ने 10 आवेदकों का चयन किया। इस प्रकार, कुल 45 आवेदकों को अंतिम रूप से नौकरी के लिए चयनित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here