कोरिया : कृषि विभाग के उप संचालक श्री राजेश भारती ने जानकारी दी है कि जिले में मानसून के आगमन पूर्व किसानों को खाद, बीज, उर्वरक आदि वितरण सुनिश्चित करने के लिए लगातार किसानों से उक्त सामग्री उठाव करने के लिए अपील की जा रही है।
उन्होंने बताया कि किसानों की मांग अनुसार बीज एवं उर्वरक भण्डारण जिले की सभी 16 सहकारी समितियों में किया जा रहा है। अब-तक खरीफ बीज में धान फसल की विभिन्न किस्मों जैसे एमटीयू-1010 1645.30 क्विं. (आधार 1), 142.10 क्विं (आधार -II), एमटीयू-1156 228.90 क्विं. (आधार -1), प्रोटोज़िन 10.80 क्विं. (आधार -1). आईआर-64 806.80 क्विं. (आधार 1), 272.48 क्विं. (आधार II) कुल 3 हजार 106.38 क्विं. बीज भण्डारण किया गया है।
इसी प्रकार उर्वरक में यूरिया 5 हजार 325, सुपर फास्फेट 180, इफको (12:32:16) 904, डी.ए.पी. 2 हजार 340, पोटास 81 मे. टन इस तरह 8 हजार 830 में. टन उर्वरक समितियों में भण्डारण किया जा चुका है।
आज आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सलबा, विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में उप संचालक श्री राजेश कुमार भारती की उपस्थिति में किसानों को खाद एवं बीज का वितरण किया गया है। इस अवसर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री टी.एस. परस्ते एवं श्री कलेश्वर सिंह, समिति प्रबंधक श्री बाला जी रेड्डी एवं ग्राम सलबा के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
उप संचालक श्री भारती ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि उर्वरक की अग्रिम उठाव करें साथ ही अपने नजदीकी किसानों को भी इस बाबत प्रचार-प्रसार करने की अपील की। उन्होंने बताया कि खाद-बीज पर्याप्त मात्रा में भण्डारण किया गया है।