नरसिंहपुर : थाना स्टेशनगंज नरसिंहपुर तहसील नरसिंहपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवलगांव में 6 जून से 10 जून तक बागेश्वर धाम पं. धीरेन्द्र शास्त्री जी द्वारा हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 6 जून को सुबह 9 बजे से सावित्री सिग्नेचर होटल से कलश यात्रा प्रारंभ होगी।
उक्त कथा का आयोजन तथा कलश यात्रा के लिए कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए जिला दंडाधिकारी द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी नरसिंहपुर श्री मणेन्द्र कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
सहायक कलेक्टर ने उड़ान कोचिंग में पहुंचकर दिया मार्गदर्शन
सहायक कलेक्टर श्री शुभम यादव ने जिला प्रशासन द्वारा संचालित उड़ान निशुल्क कोचिंग में पहुंचकर छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने अपने शैक्षणिक जीवन एवं यूपीएससी की तैयारी के संबंध में छात्रों से चर्चा की एवं परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं से सभी को अवगत कराया।
विदित है की जिला प्रशासन द्वारा संचालित उड़ान निशुल्क कोचिंग में विगत 7 वर्षों से लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विशेष तैयारी कराई जाती है। संस्था के सेकड़ों छात्र परीक्षाओं में चयनित होकर विभिन्न शासकीय विभागों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उड़ान निशुल्क कोचिंग संस्था के पुस्तकालय से छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की विभिन्न किताबें आवंटित कर तैयारी कर सकते हैं। संस्था में उपलब्ध डिजिटल लाइब्रेरी की भी सुविधा प्रदान की गई है। समय- समय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा संबंधी वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर उत्साहपूर्ण माहौल में प्रतियोगी परीक्षाओं का संचालन जारी है।
इस दौरान संस्था के समन्वयक श्री विवेक सिंह, प्रभारी श्री अक्षय शर्मा, शिक्षक श्री बसंत श्रीवास्तव, श्री अजित विश्वकर्मा, श्री मनीष आरसे एवं श्री अभिषेक गुमास्ता मौजूद थे।
अंतरिम पदक्रम सूची अवलोकन के लिए संकुल, विकासखण्ड, जिलास्तर पर कैंप आयोजन के निर्देश
लोक शिक्षण संचालनालय मप्र भोपाल के निर्देशानुसार जबलपुर संभाग अंतर्गत कार्यरत सहायक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक, खेलकूद शिक्षक एवं संगीत शिक्षक वर्ग 2 संवर्गीय एक अप्रैल 2023 की स्थिति में अंतरिम पदक्रम सूची 29 मई 2024 को प्रकाशित की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर द्वारा जारी अंतरिम पदक्रम सूची को उक्त संवर्गों के समस्त लोक सेवकों को संकुल प्राचार्य, संस्था प्रधान के माध्यम से अवलोकन कराने के लिए संकुल, विकासखण्ड व जिला स्तर पर कैंप लगाने के लिए कहा है। प्रत्येक लोक सेवकों को पदक्रम सूची का अवलोकन कराने सहमति, असहमति प्राप्त करने तथा निर्धारित प्रपत्र अनुसार दस्तावेजों एवं अभिलेखों सहित दावे आपत्ति प्राप्त कर संशोधन उपरांत साफ्ट एवं हार्ड कापी में 6 जून 2024 के पूर्व समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर में प्रस्तुत की जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अत्यंत महत्वपूर्ण एवं समय सीमा के कार्य हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य, संस्था प्रमुख को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश जारी किये।