Home कोरिया कोरिया : ओव्हर लोडिंग, तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करने के...

कोरिया : ओव्हर लोडिंग, तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश, अस्पताल व स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच-उपचार व सफाई की समुचित व्यवस्था करें……………

32
0

कोरिया : बैठक में जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री लंगेह ने ओव्हर लोडिंग, तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले तथा माल वाहक गाड़ियों में सवारी, श्रमिकों को ढोने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

श्री लंगेह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित जांच, उपचार, दवाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तेज गर्मी, लू व उमस के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है। ऐसे में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर व स्टाफ कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहें ताकि मरीजों व उनके परिजनों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना करना न पड़े। श्री लंगेह ने कहा कि अस्पतालों में को साफ-सुथरा, व्यवस्थित शौचालय, साफ पीने की पानी रखने के निर्देश दिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नियमित रुप से नालियों व कचरे को साफ-सफाई रखने के साथ निर्धारित मापदंड के अनुसार ही कचरा डंप करने के निर्देश दिए।

श्री लंगेह ने जिले में किसी भी तरह की पेयजल किल्लत न हो इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय-निकाय व जनपद पंचायत को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर व हैंडपंप खराब होने की शिकायत या समस्या मिलने पर तत्काल निराकरण करें।

श्री लंगेह ने अघोषित बिजली कटौती के संबंध भी जानकारी लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारी से कहा कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और बिजली बन्द की शिकायत मिलने पर तत्काल निराकरण करें।

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि आगामी 18 जून को स्कूल खुलने से पहले सभी आवश्यक सुविधाएं व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। शाला प्रवेश उत्सव को लेकर स्थानीय स्तर के साथ बच्चों के अभिभावकों, पालकों से सम्पर्क करते हुए समुचित प्रयास करें ताकि अधिक से अधिक बच्चे स्कूल आएं। स्कूलों की साफ-सफाई, रंग-रोगन, शौचालय आदि की व्यवस्था समय पूर्व करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा का अधिकार के तहत जरूरतमंद, गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में भर्ती कराने के लिए नोडल प्राचार्याे को जिम्मेदारी से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति छात्रावास आश्रम में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री लंगेह ने विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित जानकारियों पर संबंधित जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास मिले इसके लिए तत्काल पहल करें। श्री लंगेह ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की।उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उच्च न्यायालय में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करने व राजस्व विभाग के अधिकारियों को वर्षा ऋतु पूर्व नामांतरण, बटांकन, सीमांकन व डायवर्सन के मामले को निराकरण करने के निर्देश दिए है।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू व संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here