नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन व सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में नि:शुल्क जेईई व नीट की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। सहायक कलेक्टर श्री शुभम यादव ने नि:शुल्क जेईई व नीट की कक्षाओं का अवलोकन किया। उन्होंने यहां विद्यार्थियों सौम्या नेमा, साक्षी वर्मा, वंश रजक, अनादि पटेल से कोचिंग के संचालन में शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। विद्यार्थियों ने बताया कि यहां नि:शुल्क मार्गदर्शन से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु कहीं अन्यत्र नहीं जाना पड़ रहा और परिवार पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ रहा। जिला प्रशासन द्वारा संचालित मार्गदर्शन कक्षा को विद्यार्थियों के हित मे बताया। सहायक कलेक्टर श्री यादव ने फिजिक्स का अध्यापन कराया। उन्होंने गति के समीकरण पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए गति के समीकरण आधारित आकिंक प्रश्न हल कराए और विद्यार्थियों को मोटिवेशन दिया गया।
इस दौरान फिजिक्स का अध्यापन श्री इकबाल कुरेशी, प्राचार्य विषय प्रभारी गणित श्री आरके श्रीवास्तव, उमाशि सह प्रभारी गणित श्री अभिनव लखेरा, केमिस्ट्री श्री आरएन रावत, बायोलॉजी श्री बालकृष्ण चौधरी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में नि:शुल्क जेईई व नीट की कक्षाओं का संचालन प्रात: 10 बजे से दोपहर 12.25 बजे तक किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों को अलग- अलग विषयों के लिए नियुक्त विषय- विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी व नोडल अधिकारी प्राचार्य श्री जीएस पटेल द्वारा सतत अवलोकन कर रहे हैं।
आवेदक समग्र पोर्टल पर करा सकते हैं पंजीयन
जिले की शासकीय आईटीआई नरसिंहपुर, गाडरवारा, गोटेगांव व तेंदूखेड़ा में सत्र 2024 में ऑनलाईन प्रवेश के लिए डीएसडी ऑनलाईन पोर्टल (https://dsd.mp.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए समग्र ई- केवाईसी में आ रही समस्या को दूर कर दिया गया है। आवेदक अब पूर्व वर्षो के अनुरूप प्रवेश के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर एवं आवेदन में त्रुटि सुधार 10 जून 2024 तक कर सकते हैं। आवेदक विभिन्न संस्थाओं में प्रवेश लेने एवं ट्रेडों का चयन कर च्वाइस फिलिंग 27 मई से 10 जून तक कर सकते हैं।
प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नरसिंहपुर ने बताया कि आवेदक अपना नाम और अन्य जानकारी अपनी दसवीं की अंकसूची के अनुसार ही भरें, जिससे प्रवेश के समय योग्यतानुसार दस्तावेजों के सत्यापन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। प्रवेश के बाद सभी प्रवेशित छात्रों का समग्र ई-केवाईसी कराया जायेगा। आवेदक समग्र पोर्टल पर अपना ई- केवाईसी पहले से ही करा लें।
अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शासकीय आईटीआई गाडरवारा, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था केन्द्रीय जेल के सामने न्यू बस स्टैंड के पास स्टेशन रोड नरसिहंपुर में संपर्क कर सकते हैं।