बैकुण्ठपुर मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत आनी में लोगों को पीने और नहाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि राज्य शासन के द्वारा छोटे आनी और बड़े आनी में पानी की टंकी बनायी गयी है। उसके पश्चात् भी टंकी में आज तक पानी नही चढ़ा। क्या पानी के टंकी को भगवान इन्द्रदेव ही उद्घाटन करेंगे ? जबकि बोरिंग हो चुका है। जिसमें मोटर भी लग चुकी है। और कुछ-कुछ जगहों पर पाईप लाईन भी बिछा दिए गये है। ग्राम पंचायत को चाहिए की जहां-जहां पाईप लाईन बिछायी जा चुकी है वहां तक तो पानी का वितरण करना चाहिए।
ग्राम पंचायत आनी की जनता का कोरिया कलेक्टर से गुहार है कि, ऐसी भयंकर गर्मी को देखते हुए ग्राम पंचायत आनी में पानी का वितरण के लिए निर्देश दें। जबकि नहर में भी पानी नहीं चल रहा है जिससे गांव वालों को पीने, नहाने व मवेशियों के लिए एकमात्र नल ही सहारा है परंतु नल का जल स्तर भी घट चुका है। जिससे गांव वालो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सभी समस्या को देखते हुए। बैकुण्ठपुर प्रशासन को तत्तकान टंकी से पानी वितरण का निर्देश देना चाहिए।
ग्राम पंचायत आनी में बहुत बड़े-बड़े नेताओं का निवासरत् है पर इस गर्मी के कारण उनका भी आंख बन्द हो चुका है। उनको नहीं दिख रहा है कि, पानी के लिए ग्राम पंचायत तरस रहे है। ऐसी नेतागीरी से क्या फायदा ?