कोरिया : अगले महीने के अंत तक पूरे जिले में मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। इसके पहले हर लाभार्थी के सर पर पक्की छत हो ताकि वह दिनभर की मेहनत के बाद सपरिवार सुकून से सो सकें। पंचायत एवं ग्रामीण विकास के तकनीकी अमले को सिर्फ इस दिशा में तेज प्रयास करना होगा। सभी मैदानी अधिकारी जिम्मेदारी से सभी आवासों को पूर्ण कराने के लिए मेहनत करें। जनपद में कार्यरत तकनीकी अमले को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान उक्ताशय के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कलेक्टर कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह ने भी प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। इसलिए सभी तकनीकी सहायक, एसडीओ भी निरन्तर हितग्राहियों से संपर्क करें और उन्हें आवश्यक संसाधन और तकनीकी मार्गदर्शन दें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया डॉ आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा जिला पंचायत के मंथन कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की गई। प्रगति का आंकलन करते हुए योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासों की ग्राम पंचायत वार समीक्षा करते हुए उन्होंने धीमी प्रगति पर तकनीकी सहायकों को अपेक्षा के अनुरूप प्रगति न आने पर कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी। बैठक में उन्होंने सभी लंबित आवासों को शीघ्रता से पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता, जनपद पंचायत के तकनीकी अधिकारी और आवास योजना के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।