नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को युवकों ने मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि माला पहनाने आए कुछ लोगों ने उनसे मारपीट की है। इसके अलावा उनके मुंह पर स्हायी भी फेंकी है। दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार थाना उस्मानपुर इलाके के करतार नगर में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग आए और माला पहनाने के बहाने उनसे मारपीट की, साथ ही उन पर स्याही भी फेंकी। इस घटना के दौरान आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा के साथ भी बदसलूकी हुई है। महिला निगम पार्षद ने पुलिस में शिकायत दी है। हालांकि भीड़ में मौजूद कन्हैया कुमार के समर्थकों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ ने हमला करने वाले लोगों को जमकर पिटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, भीड़ ने कन्हैया कुमार पर हमला करने वाले युवक को पकड़ लिया है और बुरी तरह से पिट रहे हैं। युवक की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।