Home बैकुण्ठपुर बैकुण्ठपुर : शासकीय कर्मचारी बने भू-माफिया, इनमें गुंडो का संरक्षण भी…………..

बैकुण्ठपुर : शासकीय कर्मचारी बने भू-माफिया, इनमें गुंडो का संरक्षण भी…………..

140
0

बैकुण्ठपुर में जिला-कोरिया प्रशासन के द्वारा पूर्व से ही भू-माफिया को जन्म दिया गया है और प्रशासन ने भू-माफियों से मोटी-मोटी रकम भी ली है। आज भी भू-माफियों के गु्रप में शासकीय कर्मचारी एवं बालमिकी मिश्रा के सुपुत्र भी इस गिरोह में सम्मिलित है। जानकार सूत्र बताते है कि, बालमिकी मिश्रा एवं उसके पुत्र का जन्मस्थलि रीवा मध्यप्रदेश है। वहीं वर्तमान में कोरिया छत्तीसगढ़ में निवासरत् है। यहां आकर उन्होनें करोड़ों की सम्पत्ति बनाये हुए है। जानकार सूत्र बताते है कि, जुनापारा में लगभग 5-7 करोड की निजि मकान का निर्माण जारी है। इनका पूरा टाईल्स और ग्रेनाइड राजस्थान से कई ट्रको में आ चुका है। क्या यह मकान रिश्वत के पैसे या जमीनों की दलाली से निर्माण करायी जा रही है ? शहर के जितने भी भू-माफिया है उन सभी में बालमिकी मिश्रा की पार्टनरशिप और उसमें पैसे लगाए हुए है। एक कहावत है कि, ‘‘खुदा मेहरबान तो गधा पहलवान’’। क्योंकि इनके ऊपर प्रशासन का पूरा छत्रछाया है। लोगों में चर्चा है कि, ऐसा कौन प्रशासन का अधिकारी है जो कि भू-माफिया को ऐसे उत्पाद व कृत्य करने को बढ़ावा दे रहा है ? बैकुण्ठपुर समाज के कुछ विद्वानों ने बालमिकी मिश्रा के कारनामों की शिकायत कर रहे है। उन्होनें दिल्ली और रायपुर में इस संबंध में गुहार लगाया है कि, ऐसे भ्रष्ट व लूटेरे बालमिकी मिश्रा पटवारी को उनके पद से तुरंत हटाया जाये और आय से ज्यादा सम्पत्ति कहां से आयी ? इसकी भी जांच की जाए। यह आमजनता का विचार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here