जशपुरनगर : जिले की तीनों विधानसभा सीटो में होने वाले चुनाव के लिए प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों की खास बात यह है कि ये पूरी तरह महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित हैं। इनमें मतदान अधिकारी से लेकर सुरक्षा अधिकारी तक सिर्फ महिलाएं है। सुबह से ही महिलाओं की भीड़ संगवारी मतदान केन्द्रों में वोट डालने के लिए आ रही है।
उल्लेखनीय है कि, यह विशेष बूथ महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है। सभी संगवारी मतदान केन्द्रों में साज-सज्जा की गई है। स्वीप जशपुर के द्वारा स्वागत-अभिनंदन बोर्ड भी लगाए गए हैं। बूथ में न केवल मतदाताओं ने मतदान किया, बल्कि साज-सज्जा देखने में भी मतदाता मशगुल रहे। इनमें आकर्षक सेल्फी जोन भी बनाए गए हैं। जहा वोट डालने के बाद मतदाताओं ने सेल्फी भी ली। साथ ही इन केन्द्रों में जशपुर है तैयार, चुनई-तिहार के साथ चित्रण भी किया गया है और गुब्बारों से सभी मतदान केन्द्रों में सजावट की गई है। प्रवेश द्वार पर कारपेट बिछाया गया है। साथ ही रंगोली भी बनाई गई हैै।
विधानसभा जशपुर में मतदान केन्द्र क्रमांक 32-सन्ना, 83-बगीचा, (गम्हरिया), 85-बगीचा, 92-रूपसेरा, 215- मनोरा, 216-मनोरा, 259-जशपुर, 270-जशपुर, 271-जशपुर एवं 272-जशपुर को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा कुनकुरी में मदान केन्द्र क्रमांक 15-चिटकवाईन, 27-अम्बाचुवा, 69-गड़ाकटा,77-कुनकुरी,105-देवबो रा, 98-बांसपतरा, 117-बम्हनी, 152-खुंटीटोली, 186-सिंगीबहार, 273-समडमा एवं विधानसभा पत्थलगांव में मदान केन्द्र क्रमांक 143-हीरापुर, 213-कछार, 162-नारायणपुर, 146-रैरूमाकला, 152-मिर्जापुर, 159-बहनाटांगर, 173-पत्थलगांव, 214-कछार, 154-केराकछार, 207-घरजियाबथान को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।