Home समाज रिवाजों के साथ न्यू ईयर का स्वागत किया जाता है………..

रिवाजों के साथ न्यू ईयर का स्वागत किया जाता है………..

314
0

New Year 2019: नए साल से जुड़ी इन परंपराओं को क्या आप जानते हैं.

नया साल आने में सिर्फ 2 दिन शेष हैं. दुनिया भर में नए साल का स्वागत करने के अपने-अपने और अलग-अलग तरीके हैं. इसे लेकर कहीं कुछ परंपरा निभाई जाती हैं, तो कहीं कुछ रिवाजों के साथ न्यू ईयर का स्वागत किया जाता है. न्यू ईयर से जुड़ी दिलचस्प परंपराएं जानने के लिए आप हमारे साथ क्विज खेल सकते हैं…
1. दुनिया भर में लोग अच्छी किस्मत के लिए बेहद अनोखे और मजेदार न्यू ईयर परंपराओं का पालन करते हैं. किस देश में लोग वर्ष भर अधिकता बनाए रखने के लिए नए साल के दिन 7 या 9 बार खाते हैं?

a) पेरू b) ब्राजील c) एस्टोनिया d) पापुआ न्यू गिनी
2. स्विटजरलैंड में लोग आधी रात को जमीन पर आइसक्रीम गिराते हैं. कौन से देश के नागरिक दीवार पर ब्रेड दे मारते हैं?
a) आयरलैंड b) स्पेन c) बोलीविया d) इजिप्ट (मिस्र)
3. पृथ्वी पर कौन सा देश न्यू ईयर 2019 का सबसे पहले स्वागत करेगा?
a) जापान और दक्षिण कोरिया b) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड c) अमेरिकन समोआ d) समोआ, टोंगा और क्रिसमस आयलैंड
4. कौन सा देश रात के 2 बजे (भारतीय समय के अनुसार) न्यू ईयर 2019 में प्रवेश करेगा?
a) अफगानिस्तान b) अजरबैजान c) ईरान d) बांग्लादेश
5. डेनमार्क में, लोग पड़ोसी के सामने के दरवाजे पर डिनर प्लेट तोड़ते हैं. कौन से देश के लोग अपनी खिड़कियों से पुराने फर्नीचर फेंकते हैं?
a) साउथ अफ्रीका b) कुक आयलैंड्स c) ऑस्ट्रिया d) फ्रांस
6. न्यू ईयर पर रेजोल्यूशन (संकल्प) की परंपरा प्राचीण समय से चली आ रही है. किस सभ्यता ने न्यू ईयर पर रेसोल्यूशन की परंपरा की शुरुआत की थी?
a) रोमन सिविलाइजेशन b) इजिप्शियन सिविलाइजेशन c) ग्रीक सिविलाइजेशन d) मेसोपोटामियन सिविलाइजेशन
7. द यूनिवर्सिटी ऑफ स्क्रैंटन, पेन्सिलवेनिया के अनुसार, हम में से चंद लोग ही अपने रेजोल्यूशन (संकल्प) को रखता है. दुनिया में कितने प्रतिशत लोग अपने नए साल के रेजोल्यूशन को प्राप्त करते हैं?
a) 23 प्रतिशत b) 16 प्रतिशत c) 8 प्रतिशत d) 4 प्रतिशत
8. एक अध्ययन के अनुसार, अमेरिका में ज्यादातर लोग स्वास्थ्य संबंधी न्यू ईयर रेजोल्यूशन (संकल्प) लेते हैं. इनमें से कहां करियर आधारित लक्ष्य का रेजोल्यूशन सबसे ज्यादा लिया जाता है?
a) जर्मनी b) भारत c) चीन d) जापान
9. वर्ष 2019 के आगमन का स्वागत करने और उसे मनाने के लिए कौन सा स्थान आखिरी है?
a) बेकर आयलैंड और हाउलैंड आयलैंड, अमेरिका b) अलास्का, अमेरिका c) हवाई, अमेरिका d) अमेरिकन समोआ, अमेरिका
10. भारत से कुछ घंटे पहले कौन से देश में नए साल का आगमन होगा और वो उसका स्वागत करेगा?
a) नेपाल, फिलीपीन्स b) बांग्लादेश और म्यामां c) इंडोनेशिया, सिंगापुर d) ये सभी देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here