वहीं दूसरी ओर प्रेमाबाग बैकुण्ठपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा भारी भीड़ इक्कठा किया गया। जिसके पश्चात् सुश्री सरोज पांडे दीदी जी ने मंदिर में पूजा की। उसके बाद डीजे के साथ घड़ी चौक के लिए रवाना हो गयी। वहां दीदी जी ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना मंहत पर निशाना साधा। वहीं विधायक भईयालाल राजवाड़े जी ने कहा कि, चरणदास मंहत एवं उनकी पत्नी ज्योत्सना मंहत 5 साल से अपनी सकल नहीं दिखायी। कभी कोई विकास कार्य नहीं हुआ। हर साल करोड़ो रूपये का फंड आता है परंतु उन पैसो से उन्होनें क्या विकास किया ?
लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा बैकुण्ठपुर, सलका के अन्तर्गत शक्तिकेन्द्र बिशुनपुर, बूथ क्रमांक 08 में युवा मोर्चा के सार्थियों के साथ माताओं और बहनों को भी चौपाल लगाकर सभी को भाजपा गमछा पहनाकर संकल्प लिया गया कि, कोरबा लोकसभा प्रत्याशाी सुश्री सरोज पांडे दीदी जी की जीत प्रचंड बहुमत से हो।