दिल्ली : राजधानी दिल्ली और एनसीआर के 5 स्कूलों में बुधवार सुबह बम होने की खबर ने हड़कंम मचा दिया था। पुलिस के द्वारा अभी तक इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बम की सूचना मिलने के बाद तुरंत स्कूलों को खाली करवा दिया गया था। दिल्ली-एनसीआर समेत 100 से ज्यादा स्कूलों में ये धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं, जिसके बाद पुलिस के अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है। बता दें कि, इस धमकी में सिर्फ उन्ही स्कूलों को टारगेट किया गया है जो हाई प्रोफाइल हैं। मयूर विहार फेज 1 स्थित मदर मेरी स्कूल में ईमेल के जरिए बम की जानकारी दी गई थी। वहीं द्वारका स्थित फेमस स्कूल DPS में ईमेल के जरिए बम होने की जानकारी दी गई है। जिसके बाद डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक स्वर्णिम नाम से स्कूलों में बम की धमकी भरा मेल भेजा गया है। इस मेल में लिखा है कि काफिरों के लिए आग का फरमान है। जहां भी मिले, उन्हें मार डालो और उस स्थान से उन लोगों को निकाल दो, जहां से उन्होंने तुम्हें खदेड़ा था। यह ईमेल आने के बाद सभी स्कूलों में हफरा-तफरी का महौल बना हुआ है। वहीं स्कूलों बंद कर दिए गए हैं और बच्चों को घर भेज दिया गया है।
इन बड़े स्कूलों को मिली धमकी –
- डीपीएस स्कूल- द्वारका
- मदर मैरी स्कूल- मयूर विहार
- एमिटी स्कूल- पुष्प विहार
- डीपीएस स्कूल- नोएडा
- डीपीएस स्कूल- वसंत कुंज
- डीएवी स्कूल- दक्षिण पश्चिम दिल्ली
- ग्रीन वैली स्कूल- नजफगढ़
- डीपीएस स्कूल- रोहिणी
- संस्कृति स्कूल- नई दिल्ली
- डीएवी स्कूल- पीतमपुरा
- डीएवी स्कूल- पूर्वी दिल्ली
इसमें दिल्ली के 60 स्कूलों को धमकी भरे मेल आए हैं। जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लगभग 40 स्कूलों को ये मेल किए हैं। हालांकि मौके पर पहुंची बम स्क्वाड की टीम को कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। जबकि अभी तक ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का आईपी एड्रेस की पहचान भी नहीं हो पाई है। हैरान करने वाली बात यह है कि, ऐसे ही मेल सभी स्कूलों में किए गए हैं। जिसमें सभी स्कूलों को सीसी और बीसीसी में रखा गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह खबर निकल कर आ रही है कि ऐसे मेल कई जगह पर किए गए हैं, क्योंकि धमकी भरे मेल का पैर्टन एक समान ही है। मेल में तारीख नहीं लिखी है।
दिल्ली के अलग- अलग स्कूलों में मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कहा कि, ये मॉकड्रिल हो सकती है। जांच में कहीं पर कुछ नहीं मिला है। दमकल विभाग के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि धमकी भरे मेल के हिसाब से जांच की जा रही है। सभी स्कूलों को यह मेल सुबह 4 बजे प्राप्त हुए थे।