Home मध्यप्रदेश नरसिंहपुर : उत्कृष्ट विद्यालय कक्षा 9 वीं प्रवेश चयन परीक्षा सम्पन्न…………..

नरसिंहपुर : उत्कृष्ट विद्यालय कक्षा 9 वीं प्रवेश चयन परीक्षा सम्पन्न…………..

76
0

नरसिंहपुर : जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9 वीं प्रवेश चयन परीक्षा वर्ष 2024- 25 मंगलवार 30 अप्रैल को प्रातः 10.15 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक जिला मुख्यालय के 4 परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित हुई।

      जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी ने द्वारा चारों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि में 500 परीक्षार्थी में से 481 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 550 में से 500 परीक्षार्थी सम्मिलित व 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित, शासकीय एसडीएम कन्या उमा विद्यालय स्टेशनगंज में 250 में से 218 परीक्षार्थी सम्मिलित व 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित और शासकीय नेहरू उमा विद्यालय में 238 में से 208 परीक्षार्थी सम्मिलित व 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार सभी चार केंद्रों पर 1538 परीक्षार्थी में से 1407 परीक्षार्थी चयन परीक्षा में सम्मिलित हुए व 131 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

      परीक्षा केंद्रों पर श्रीमती आशा नेमा, श्री जीएस पटेल, श्री एके चौबे, प्रभात मिश्रा केंद्र अध्यक्ष एवं एएस मसराम सहायक संचालक शिक्षा, अनिल व्यौहार एडीपीसी रमसा, डॉ. एसके पाल प्राचार्य, श्रीमती रमता चौबे प्राचार्य परीक्षा केंद्रों पर प्रेक्षक नियुक्त किए गए थे। उत्कृष्ट विद्यालय नरसिहपुर हेतु आयोजित कक्षा 9 वीं प्रवेश चयन परीक्षा सभी केंद्रों पर व्यवस्थित संपन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here