Home चुनाव नरसिंहपुर : 26 अप्रैल को को जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में...

नरसिंहपुर : 26 अप्रैल को को जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में हुआ 68.18 प्रतिशत मतदान………….

34
0

नरसिंहपुर : लोकसभा निर्वाचन- 2024 के तहत होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में कुल 4 लाख 35 हजार 616 मतदाताओं ने वोट डाले, इसमें 2 लाख 40 हजार 721 पुरूष और एक लाख 94 हजार 891 महिला मतदाता शामिल हैं। इस तरह इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 68.18 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नरसिंहपुर में 67.05 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 69.86 प्रतिशत और गाडरवारा में 67.62 प्रतिशत मतदान हुआ।

नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ 67.05 प्रतिशत मतदान

      होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नरसिंहपुर में एक लाख 56 हजार 899 मतदाताओं ने वोट डाले, इसमें 85 हजार 423 पुरूष, 71 हजार 474 व दो अन्य मतदाता शामिल हैं। इस तरह नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 67.05 प्रतिशत मतदान हुआ। नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में 71.46 प्रतिशत पुरूष, 62.45 प्रतिशत महिला व 40 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने वोट डाले।

तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुआ 69.86 प्रतिशत मतदान

      होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तेंदूखेड़ा में एक लाख 33 हजार 66 मतदाताओं ने वोट डाले, इसमें 73 हजार 652 पुरूष और 59 हजार 414 महिला मतदाता शामिल हैं। इस तरह तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 69.86 प्रतिशत मतदान हुआ। तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 74.70 प्रतिशत पुरूष व 64.67 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले।

गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में हुआ 67.62 प्रतिशत मतदान

      होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गाडरवारा में एक लाख 45 हजार 651 मतदाताओं ने वोट डाले, इसमें 81 हजार 646 पुरूष, 64 हजार 3 महिला व दो अन्य मतदाता शामिल हैं। इस तरह गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में कुल 67.62 प्रतिशत मतदान हुआ।

मॉक पोल के दौरान बदली गई मशीन

            नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में दो कंट्रोल यूनिट, एक व्हीव्हीपीएटी, विधानसभा तेंदूखेड़ा में दो कंट्रोल यूनिट, एक बैलेट यूनिट, एक व्हीव्हीपीएटी, विधानसभा गाडरवारा में एक कंट्रोल यूनिट, एक व्हीव्हीपीएटी बदली गई।

मतदान के दौरान बदली गई मशीन

            मशीन की संख्या में नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कंट्रोल यूनिट, एक बैलेट यूनिट, एक व्हीव्हीपीएटी, विधानसभा तेंदूखेड़ा में तीन व्हीव्हीपीएट और विधानसभा गाडरवारा में एक व्हीव्हीपीएटी बदली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here