Home दिल्ली नई दिल्ली : रेलवे विभाग करने जा रही हैं बड़े पैमाने पर...

नई दिल्ली : रेलवे विभाग करने जा रही हैं बड़े पैमाने पर भर्तियां……….

51
0

नई दिल्ली : रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानि कि आरपीएफ में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए निकली 4660 पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन है जिसकी शुरुआत 15 अप्रैल 2024, सोमवार से हो गई है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन पहले जारी कर दिया गया था, लेकिन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।

इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 मई निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि रेलवे जिन 4660 पदों के लिए भर्ती कर रहा है उसमें कांस्टेबल के लिए 4208 और सब इंस्पेक्टर के लिए 452 वैकेंसी हैं। एग्जाम की तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है। उसकी घोषणा बाद में की जाएगी। साथ ही एडमिट कार्ड के लिए भी तारीख बाद में घोषित की जाएगी।

इसके अलावा सब इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। कांस्टेबल पद के लिए उम्र सीमा 18 से 28 साल और सब इंस्पेक्टर के लिए 20 से 28 साल निर्धारित की गई है।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

ऑनलाइन एप्लीकेशन में किसी भी तरह के बदलाव के लिए 15 से 24 मई तक का समय दिया गया है।

आवेदन की अंतिम तारीख 14 मई है।

बात करें आवेदन शुल्क की तो जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।

आवेदन फॉर्म में बदलाव के लिए भी 250 रुपए देने होंगे। सभी शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैकिंग के साथ-साथ यूपीआई से भी हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here