जशपुर महिला बाल विकास में जानकार सूत्र बताते है कि, गिरिस बारे सहायक ग्रेड-2 के द्वारा पत्रकारों से सौदा करके उनसे लम्बी रकम की वसूली कर रहा है। जो कि विभाग के गोपनियता को तार-तार करने में लगा हुआ है जिला कार्यक्रम अधिकारी ऐसे घृणित कार्य करने वाले को तुरंत कार्यवाही करने का निर्देश दंे। यहां तक की नयी पीढ़ी के पत्रकार जो कि एक ही विभाग से 17 परियोजना विभाग में सूचना के तहत जानकारी मांगने पर कर्मचारियों से लम्बी रकम वसूली करने का ख्वाब रखते है। पत्रकार या चोर ऐसे दैनिक समाचार पत्र के संबंध में संपादक को एक पत्र लिखा गया है जो कि ऐसे दैनिक समाचार पत्र के संवादाता पर कार्यवाही करने का निर्देश दंे। इस संबंध में घटिया कार्य करने के ऊपर पत्रकारिता की छवी बिगाड़ने में लगे हुए है। जो व्यक्ति कर्मचारियों से पत्रकारिता के नाम से अवैध वसूली करें, वह जुर्म के दायरे में आता है। या तो पत्रकार अपनी आददत सुधारे, नही ंतो जशपुर कलेक्टर एवं पुलिस महानिर्देशक रायपुर को इस संबंध में अवगत कराया जायेगा कि, यह पत्रकारिता है व्यापारी ? इस संबंध में वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र की टीम ऐसे संवादाता की जांच करने में लगी हुए है। जो कि एक ही विभाग से लम्बी रकम मांगने वाले के ऊपर कार्यवाही करायी जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी के यहां कौन सा ऐसा बाबू है जो अपनी गोपनियता को तार-तार कर रहा है ? और कौन सा पत्रकार है जो की सूचना के अधिकार को लेकर लम्बी रकम की मांग कर रहा है ? इस सत्ता का प्रमाण समाचार पत्र में फोटो सहित प्रकाशित किया जायेगा।