छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के पांढुर्णा से कांग्रेस विधायक नीलेश उइके के घर आबकारी विभाग और जिला प्रशासन ने छापा मारा। इस कार्रवाई के बाद जिले की राजनीति गरमा गई है। बता दें कि पांढुर्णा जिला छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण के लोकसभा चुनाव में मतदान होना है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। हालांकि विधायक नीलेश उइके का कहना है कि, पुलिस और आबकारी विभाग नकदी और शराब की तलाश कर रही थी। वहीं इस पूरे मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, यह सरकार की हठधर्मिता और तानाशाही है। लगातार चुनाव जीतने के लिए तमाम उपक्रम किए जा रहे हैं।
3 घंटे तक चली छानबीन के बाद खाली हाथ लौटी टीम। विधायक नीलेश उइके के खेत पर कल हुई सर्चिंग थी, आबकारी विभाग को शराब रखने की सूचना मिली थी, अब पांढुर्ना विधायक का बीजेपी पर आरोप है हार के डर से बौखलाई बीजेपी।
इस मामले में विधायक नीलेश उइके ने बताया कि छिंदवाड़ा, लावाघोघरी और मोहखेड़ क्षेत्र की पुलिस और आबकारी विभाग का दल ने खेत-खलिहान व नाले में छापामार कार्रवाई की। पुलिस पैसे और शराब की तलाश कर रही थी। इसके साथ ही विधायक नीलेश उइके ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि, यह आदिवासियों का अपमान है। आदिवासी समाज बीजेपी से इसका बदला चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर लेगा।