नरसिंहपुर : लोकसभा निर्वाचन- 2024 के तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारी जो जबलपुर, छिंदवाड़ा व बालाघाट संसदीय क्षेत्र के मतदाता हैं और वह जिले की विधानसभा 118- गोटेगांव में पदस्थ है, के तैयार डाक- मतपत्र मतदान के लिए प्राप्त हुए हैं। उक्त अधिकारी- कर्मचारी डाकमत पत्र के मतदान 15, 16 व 17 अप्रैल को जिला स्तरीय फेसिलिटेशन सेंटर कलेक्ट्रेट कार्यालय नरसिंहपुर के कक्ष क्रमांक 3 नाजरात शाखा में प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे की अवधि में सम्पन्न होगा।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने जिला स्तरीय फेसिलिटेशन सेंटर पर उक्त अवधि में जबलपुर, छिंदवाड़ा व बालाघाट संसदीय क्षेत्र के अभ्यर्थी/ प्रतिनिधियों व राजनैतिक दलों की उपस्थिति हेतु सूचित करने के लिए कहा गया है।
नरसिंहपुर विधानसभा के लिए ईव्हीएम कमीशनिंग का कार्य –
लोकसभा निर्वाचन- 2024 अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 17- होशंगाबाद के अंतर्गत आने वाले जिले के विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर के लिए ईवीएम मशीनों की कमिशनिंग का कार्य 14 से 16 अप्रैल तक कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में किया जायेगा। 85 प्लस आयु के वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं का मतदान मोबाइल पोलिंग टीम के माध्यम से दो चरणों में किया जायेगा। प्रथम विजिट 18 अप्रैल को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक तथा द्वितीय विजिट 21 अप्रैल प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक कराया जावेगा। ईव्हीएम मशीनों के कमिशनिंग का कार्य एवं वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं का मोबाइल पोलिंग टीम के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 17 के अभ्यर्थी अथवा अभ्यर्थी द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि उपस्थित हो सकते हैं।
नैतिक मतदान करने की दिलाई जा रही मतदाताओं को शपथ –
लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर बने मतदान सामग्री केंद्र में सलग्न समस्त कर्मचारियों को नोडल मतदान सामग्री एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। इसी तरह शासकीय पीजी कालेज गाडरवारा में छात्रों को मतदान करने और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय हाई स्कूल सड़ूमर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुलरी में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।