जशपुरनगर : आगामी लोकसभा 2024 के निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जिला स्तर पर गठित स्थैतिक निगरानी एवं उड़न दस्तादल निरंतर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी कर रहा है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक दल के अभ्यर्थियों को समानता का अवसर पर प्रदान करने धनबल एवं बाहुबल को नियंत्रित करने के लिए सभी अंतर राज्य सीमा पर चेक पोस्ट में सभी आवागमन वाहनों का एसएसटी टीम 24 घंटे निगरानी करेगी। निर्वाचन आचार संहिता के दौरान पचास हजार के अवैध राशि, दस हजार से अधिक का उपहार सामग्री, अवैध हथियार, अवैध शराब की आवागमन पर कड़ी नजर रखेंगे।
जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 आम जनता निर्वाचन अवधि के दौरान 50000 नगदी एवं 10 हजार तक के उपहार सामग्री ले जा सकता है। इससे अधिक की नगदी व उपहार सामग्री ले जाने पर आवश्यक दस्तावेज रखना होगा ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कुनकुरी एसडीएम श्री नन्दजी पाण्डेय ने लवाकेरा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया तथा एसएसटी दल को आने जाने वाले वाहनों का नियमित जांच करने के निर्देश दिए तथा रजिस्टर मेंटेन करने कहा और सकरडेगा,कांची, भालमुंडा सहित अन्य क्षेत्रों पर निगरानी दल निरंतर निगरानी कर रहा है
जय जंगल फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के निर्देशक एव खाद्य प्रसंस्करण सलाहरकार समर्थ जैन ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल एव सहयोग से जशपुर में महुआ संग्रहण एव प्रसंस्करण को लिए नेट ईवीएम प्रशिक्षण दिया गया था जिसके काफी अच्छे परिणाम आ रहे हैं। इस साल तीन गांव में फूड ग्रेड महुआ संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। सिमडेगा झारखंड के महिला स्व सहयता समूह ने कुछ नेट की मांग की थी जिससे इस साल वो फूड ग्रेड महुआ संकलन का कार्य कर सकें , उन्हें लगभग 10 पेड़ों के लिए नेट प्रदान किया गया है, संग्रहण के बाद महुए से विभिन्न खाद्य पदार्थ बनाने की भी योजना है।अब जिले में हो रहे उत्कृष्ट कार्य से प्रेरणा लेकर अब झारखंड के सिमडेगा में घुलेगी महुआ की मिठास।
रोशनी आजीविका महिला स्व सहायता समूह खलीजोर कुरडेग की अध्यक्ष अंजना किरण ने बताया कि नेट जमा करना काफी आसान हैं और इस तकनीक से समय की भी बहुत बचत होता है। इस साल हम लोग छोटे रूप में प्रयास करेंगे ताकि अगले साल के लिए पूरी तैयारी कर सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विपिन कुमार इंदवार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली तथा समय पर पहुंचकर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ इंदवार ने चिकित्सा स्टाफ की बैठक भी ली तथा सभी मैदानी कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान सभी स्टाफ उपस्थित पाए गए उन्होंने अस्पताल को व्यवस्थित एवं साफ सफाई में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव लक्ष्य अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए। संस्थागत प्रसव के लिए आरएमए,स्टाफ नर्स से पूछने पर अपने क्षेत्र से 102,108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोरा या जिला चिकित्सालय जशपुर ले जाना बताया गया।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने एम्बुलेंस 102, 108 के प्रबंधक को बात कर सीधे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लैब टेक्नीशियन को बायोकेमेस्ट्री मशीन से जांच करने के निर्देश दिए।
जिले में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां जारी है। लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न ग्राम पंचायतों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सभी कलस्टर में नए मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत कांसाबेल, ग्राम करडेगा सहित अन्य ग्रामों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई । वही रंगोली बनाकर, हाथों में मेहंदी लगाकर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु सन्देश दिया । कांसाबेल में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने सभी से लोकसभा चुनाव में 7 मई को मतदान करने का आह्वान किया। साथ ही नए मतदाताओं को मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी को लेकर शपथ भी दिलाई गई। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी से मतदान करने की अपील की जा रही है। इसके लिए प्रतिदिन जिले भर में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत हर स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।