Home चुनाव नरसिंहपुर जिले के लोकसभा निर्वाचन- 2024 के तहत मुख्य खबर एवं सामाचार…….

नरसिंहपुर जिले के लोकसभा निर्वाचन- 2024 के तहत मुख्य खबर एवं सामाचार…….

31
0

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए कर रहे प्रेरित –

लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से सेल्फी प्वाइंट, विभिन्न शासकीय स्कूलों में रैली, स्लोगन, मानव श्रृंखला, मेहंदी, रंगोली आदि और ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से दिया जा रहा संदेश –

      मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान शासकीय महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जहां अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा सेल्फी प्वाइंट पर फोटो के माध्यम से आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने का संदेश दे रहे हैं।

      इसी प्रकार नगर परिषद सालीचौका द्वारा सेल्फी प्वाइंट बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदाता भी इससे जुड़कर अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

शासकीय स्कूलों में मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदाताओं को मतदान करने का संदेश –

      मतदाता जागरूकता अभियान के तहत करेली विकासखंड के शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठौतिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयाखेड़ा- बासादेही, गोटेगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमलिया, शासकीय हाई स्कूल कान्हरगांव, शासकीय हाई स्कूल देवनगर पुराना और अन्य शासकीय स्कूलों में मानव श्रृंखला बनाकर ग्रामवासियों और वार्डवासियों को मतदान करने का संदेश दिया। शासकीय हाई स्कूल काशीखैरी में विद्यार्थियों ने स्लोगन लिखकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।

ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली मतदाता जागरूकता रैली, दिलाई शपथ –

      लोकसभा निर्वाचन- 2024 के तहत जिले को मतदान में नम्बर वन बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं एवं पुरूष मतदाताओं द्वारा अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रैली, शपथ जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम चामचोन मे महिलाओं ने नैतिक मतदान करने और अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ ली गई। इसी क्रम में ग्राम महुआखेड़ा व ग्राम बगदरा में ग्रामीणों ने रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।

      उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में दो चरणों में मतदान होना है, जिसमें संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मण्डला के अंतर्गत आने वाली जिले की एक विधानसभा क्षेत्र 118- गोटेगांव में 19 अप्रैल को और नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा व 121- गाडरवारा में 26 अप्रैल को मतदान होना है।

मतदान दल के सदस्यों से किया संवाद –

लोकसभा चुनाव के लिए गठित मतदान दलों में नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर में प्रारंभ हो गया है। प्रशिक्षण में नरसिंहपुर विधानसभा के मतदान दलों में शामिल सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

      कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने यहाँ पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष में जाकर मतदान दल के सदस्यों से चर्चा की और ट्रेनिंग संबंधी आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने मतदान दलों को मॉक पोल एवं वास्तविक मतदान के समय बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियाँ, ईवीएम संचालन प्रक्रिया आदि के संबंध में अच्छे से प्रशिक्षण लेने कहा। मतदान दलों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट को आपस में कनेक्ट करना, उसका संचालन, मॉक पोल एवं वास्तविक मतदान में की जाने वाले क्रमबद्ध प्रक्रिया को अपनी डायरी में लिख लें। मॉक पोल एवं वास्तविक मतदान में कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट के विस्थापन की प्रक्रिया एवं निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का अक्षरश: पालन करें।

      विदित है कि प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर डॉ. चंद्रशेखर राजहंस, डॉ मनीष अग्रवाल,श्री मनीष दुबे व श्री उमेश दुबे के मार्गदर्शन में सम्पन्न कराया जा रहा है।कलेक्टर श्रीमती पटले ने मतदान दलों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हाल ही में सफल रूप से विधानसभा निर्वाचन आप लोगों ने संपन्न कराया है।यहाँ दी जा रही  ट्रेनिंग में किसी भी प्रकार की शंका होने पर अपने मास्टर ट्रेनर से बात करें और शंकाओं का समाधान प्राप्त करें। मतदान दल एक टीम के रूप में कार्य करें।लोकसभा निर्वाचन के लिए उन्होंने शुभकामनाएँ भी दी।मतदान दलों में महिला सदस्यों का भी हौंसला बढ़ाया। कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा पूछे गये प्रश्नों का सही सही जवाब दिये जाने पर उन्होंने प्रसन्नता भी ज़ाहिर की।

वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध –

मुखबिर की सूचना के आधार पर वन मंडलाधिकारी नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में और उप वन मंडलाधिकारी नरसिंहपुर के निर्देशन में वन परिक्षेत्र बरमान की टीम द्वारा दबिश देकर कुल 0.237 घन मीटर सगौन चरपट पाई गई। यह दबिश तेंदूखेड़ा के जोगिन्दर आ. शिवकुमार शर्मा एवं गोपाल आ. शंकर जाटव के घर में शनिवार को दी गई। संबंधित व्यक्तियों के पास कोई वैद्य दस्तावेज नहीं पाये गये। मप्र वनोपज (व्यापारी विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 5 के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त वनोपज जप्त की गई।

      उक्त कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी बरमान श्री गौरव वानखेड़े, प.स. तेंदूखेड़ा श्री प्रभात कुमार पटेल, कार्यवाहक वनपाल श्री दिनेश घोषी, रीना चौधरी, वन रक्षक श्री विकास दुबे और अन्य कर्मचारी व सुरक्षा श्रमिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here