Home चुनाव जशपुरनगर : नायक नित्यानंद साय शा. महाविद्यालय .आरा में निबंध प्रतियोगिता का...

जशपुरनगर : नायक नित्यानंद साय शा. महाविद्यालय .आरा में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन……..

49
0

जशपुरनगर : लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान हो इसे  लेकर जिले भर में  लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वही कॉलेज स्टूडेंट्स भी स्वीप के तहत युवाओं, लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक  कर रहें है। स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नायक नित्यानंद साय शासकीय महाविद्यालय,आरा जशपुर में ‘भारत में लोकतंत्र’विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एनएनएस एवं  कॉलेज स्टूडेंट्स ने निबंध के माध्यम से बताया कि हमारा वोट कैसे हमारे व देश के लिए महत्व है । हम वोट से अपने लिए सरकार चुनते है जो हमारी जरूरतों को पूरा करती है। जिसमें शिक्षा से लेकर सभी मूलभूत सुविधाएं शामिल है। हम वोट देंगे तभी हम अच्छी सरकार का चयन कर सकेंगे। निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने निबंध के माध्यम से मतदान देने के अधिकार और कर्तव्यों को अपने शब्दों के माध्यम से व्यक्त किया। 7 मई को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए युवाओं को  संदेश देते हुए  लोकतंत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही शत-प्रतिशत मतदान  हेतु शपथ दिलाई गई। जिले भर में अभियान के तहत युवाओं द्वारा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने हेतु सभी मतदाताओं को  प्रेरित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here