कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की प्रत्येक गतिविधियों के लिए नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली।
कलेक्टर ने निर्वाचन की तैयारियों के तहत सभी नोडल अधिकारियों को उन्हें सौंपे गए दायित्व का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दिवस के दिन बिजली आपूर्ति एवं पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने संबंधी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्वाचन के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था, प्रशिक्षण कार्यक्रम, निर्वाचन नामावली, ईवीएम, व्हीव्हीपेट की उपलब्धता, रूट चार्ट, मतदान सामग्री, कानून एवं व्यवस्था, वाहन, कंट्रोल रूम, स्वीप गतिविधि, वेब कास्टिंग, एमसीएमसी, मतपत्र मुद्रण, मतगणना एवं स्ट्रांग रूम के बाहर की व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, वीडियो ग्राफी आदि के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एफएसटी, एसएसटी टीम को हमेशा अलर्ट रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ को मतदान दलों को मेडिकल किट समय पर उपलब्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं, मतदान दलों का गठन एवं रेण्डमाईजेशन की तैयारी, ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग, पोस्टल बैलेट,निर्वाचन सामग्री, कंट्रोल रूम, शिकायत शाखा, टेलीफोन-इंटरनेट की व्यवस्था, चुनाव प्रेक्षक के लिए लाईजनिंग आफिसर के दायित्व आदि की समीक्षा की और संबंधित कार्य के नोडल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू,सर्व एसडीएम सहित सभी गतिविधियों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पत्थलगांव सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुनकुरी श्री नन्दजी पाण्डेय को सम्मानित किया।
कलेक्टर डॉ. मित्तल ने एसडीएम पत्थलगांव सुश्री त्रिपाठी को जशपुर जिले की कार्ययोजना को तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान, शासन द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन, शासन स्तरीय कार्यक्रमों के आयोजन में योगदान के साथ ही समय-सीमा के प्रकरणों का निराकरण और अन्य प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रशंसा के पात्र बताते हुए प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया।
इसी प्रकार एसडीएम कुनकुरी श्री पाण्डेय को समय-सीमा के आवेदन पत्रों का विहित समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करने पर कलेक्टर ने एसडीएम के कार्य को सराहनीय योग्य बताते हुए प्रशंसा पत्र दिया। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार शासकीय कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने की बात की।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिले में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन के लिए यूनिसेफ, प्रथम, ओपन लिंक फाउंडेशन पुणे और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त कार्ययोजना पर बैठक में चर्चा की। वर्तमान शिक्षा सत्र 2024-25 में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं में विशेष फोकस करते हुए संयुक्त कार्ययोजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। जिसमे शत प्रतिशत् विद्यार्थियों को अंक ज्ञान व पुस्तक पढ़ने में सक्षम बनाने के साथ ही बच्चों को जीवन कौशल सीखाते हुए उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है। कार्ययोजना में शिक्षकों व कर्मचारियों की ट्रेनिंग, विद्यार्थियों का मूल्यांकन, लर्निंग गैप कम करना व मानिटरिंग शामिल है।
बैठक में कलेक्टर ने वर्तमान शिक्षा सत्र में सभी प्रोफेशनल लर्निग कम्यूनिटी को सक्रिय करने का निर्देश दिया है। बालबाड़ी में प्राथमिक शिक्षकों के प्रतिदिन जाने के समय का निर्धारण, बिनोबा एप के माध्यम से विद्यार्थी उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति के साथ विद्यार्थियों का स्तर मूल्यांकन व मॉनिटरिंग किये जाने पर बैठक में चर्चा की गई। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग को ईसीसीई कोर्स पूर्ण कराने, आंगनबाडी के बच्चों के पालको को परवरिश के चौंपियन किताब पढने एवं हाई और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, जिला कार्यक्रम अधिकारी बी.डी. पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी पी.के. भटनागर, डी.एम.सी. नरेन्द्र सिन्हा, यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता, सदस्य संजीव शर्मा, अवनीश पाण्डेय, यूनिसेफ से छाया कुंवर, प्रथम से जितेन्द्र पाल, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से मुकेश कुमार और विनोबा फाउंडेशन से अनिरुद्ध मंच राजू उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के तीन मामलों में प्रभावित परिजन हेतु आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। जिसमें बगीचा तहसील अंतर्गत ग्राम मरोल निवासी कृष्णा दास का तालाब के पानी में डूबने से 19 अगस्त 20218 को मृत्यु हो जाने पर मृतक निकटतम वारिस मृतक के पत्नी परमिला दास हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार ग्राम भितघरा निवासी रेशमी बाई का तालाब के पानी में डूबने से 29 सितम्बर 2023 को मृत्यु हो जाने पर मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के पिता शिवनाथ राम एवं सन्ना तहसील के ग्राम तोरा निवासी झुलन राम का नदी के पानी में डुबने से 06 नवंबर 2023 को मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक के पत्नी सेरोफिना हेतु 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल के निर्देश पर और जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अभिषेक कुमार मार्गदर्शन में जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् जिले के सभी विकासखण्डों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिले में अध्ययनरत् छात्रों एवं शिक्षकों के द्वारा भी रंगोली, निबंध प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता सहित जागरूकता रैली निकालकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी के तहत जिला मुख्यालय में श्रम विभाग द्वारा आज श्रमिकों को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर श्रमपदाधिकारी श्री जी.डी. प्रसाद ने जिले के श्रमिकों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मजदूरों ने हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे का संकल्प लिया और मानव श्रृंखला बनाकर आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान दिवस 07 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प लिया।