Home चुनाव नरसिंहपुर : नुक्कड़ नाटक व पीले चावल देकर किया मतदाताओं को आमंत्रित……..

नरसिंहपुर : नुक्कड़ नाटक व पीले चावल देकर किया मतदाताओं को आमंत्रित……..

74
0

लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

      मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मलाह पिपरिया, बम्होरी और नगर पालिका परिषद गोटेगांव के विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ नाटक व कठपुतली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को प्रलोभन के बिना मतदान करने और मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। इस अवसर पर सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर श्री दीपक श्रीवास्तव, श्री नीरज जैन, दीपेश साहू, नीतेश जैन, सुनील चौधरी व सौरभ मेहरा मौजूद थे।

      विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम झाँसीघाट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका द्वारा 19 अप्रैल को मतदान दिवस पर मतदान करने के लिए घर- घर जाकर पीले चावल देकर आमंत्रित किया। नगर पालिका परिषद गाडरवारा में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत में नगर पालिका के अधिकारी- कर्मचारियों और आम नागरिकों के द्वारा सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है।

      गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र के बूथ लेवल आफिसर द्वारा घर घर जाकर आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान हेतु मतदाता पर्ची का वितरण किया गया।

अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद से चुनाव लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। इस क्रम में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दल में से भारतीय जनता पार्टी दल से अभ्यर्थी दर्शन सिंह चौधरी को कमल का निशान आवंटित किया गया। इसी प्रकार बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी राम गोविंद बरुआ को हाथी का निशान, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी संजय शर्मा उर्फ संजू भैया को हाथ का निशान आवंटित किया गया। पंजीकृत राजनीतिक दल राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य के राजनीतिक दलों को छोड़कर भारतीय युवा जन एकता पार्टी के अभ्यर्थी पंडित दिव्‍येन्‍द्र बृजमोहन दुबे को हीरे का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया, इसी प्रकार भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी माखन सिंह लोधी को बांसुरी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। इन सब के अतिरिक्त अन्य निर्दलीय अभ्यर्थियों जिसमें ज्योति सुरेश झारिया को आरी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया, पत्रकार तिलक जाटव को केतली चुनाव चिन्ह, पंडित बृजेश खेमरिया को एयर कंडीशनर चुनाव चिन्ह, मुकेश यादव को ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह, युवराज गव्‍हाड़े को अलमारी का चुनाव चिन्ह, राकेश राम प्रसाद रिकी को गन्ना किसान का चुनाव चिन्ह एवं सरजेराव सहारे को चारपाई का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

 

वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज में से कोई भी एक दिखाकर मतदाता कर सकेंगे मतदान

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में आगामी 19 अप्रैल 2024 को मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की दशा में ई-मतदाता परिचय पत्र आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/k से डाउनलोड किया जाकर मतदान किये जाने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त 12 प्रकार के वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से भी मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकते हैं। जिले में मतदाता की सुविधा और आदर्श मतदान के लिये विधानसभा वार पीडब्ल्यूडी मतदान केन्द्र, यूथ मतदान केन्द्र व पिंक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें सभी वर्गों को समाहित करने का प्रयास किया गया है।

      आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आगामी 19 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को मतदान करने के संबंध में मतदाता की पहचान के लिये मतदाता परिचय पत्र के अलावा ई-मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक, पोस्ट ऑफिस की फोटो सहित पासबुक, श्रम मंत्रालय के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोग्राफ सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र शासन, राज्य शासन, पीएसयूस और पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी फोटोग्राफ सहित सर्विस पहचान कार्ड और एमपी, एमएलए व एमएलसी द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र निर्धारित किये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here