छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार, 9 मंत्रियों ने ली शपथ
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक पुलिस ग्राउंड में भूपेश बघेल सरकार के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. भूपेश कैबिनेट के 9 मंत्रियों ने अपने पद की शपथ ली
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंत्रियों को शपथ दिलाई. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सोमवार की शाम को मंत्रियों के नाम का लिफाफा लेकर दिल्ली से रायपुर पहुंचे. इसके बाद देर रात को मंत्रियों का नाम राजभवन भेजा गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंत्रियों के नाम पर मुहर लगा दिया था.
भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल में अंबिकापुर विधायक टीएस सिंहदेव और दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू को पहले ही शामिल कर लिया गया है. 17 दिसंबर को भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री पद की शपथ के साथ ही इन दोनों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी.
मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए अब सरगुजा संभाग से प्रेमसाय सिंह, रायपुर संभाग से शिव डहरिया, दुर्ग संभाग से रविंद्र चौबे, मो अकबर और अनिला भेड़िया, रुद्र गुरु, बिलासपुर संभाग से उमेश पटेल व जयसिंह अग्रवाल और बस्तर संभाग से कवासी लखमा को मंत्री बनाया गया है. हालांकि अभी मंत्रियों के विभाग तय नहीं हुए हैं.
वहीं कांग्रेस के एक विधायक मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हो गए हैं. विधायक अमितेश शुक्ला ने कहा कि मुझे पता चला है कि मेरा नाम उन लोगों में शामिल नहीं है, जिन्होंने आज मंत्री पद की शपथ ली. मेरा परिवार 3 पीढ़ियों से नेहरू-गांधी परिवार से जुड़ा हुआ है. मैंने हमेशा उनके तरफ से न्याय की उम्मीद की है.