Home कार्यक्रम नरसिंहपुर : पुलिस प्रेक्षक ने किया स्ट्राँग रूम का निरीक्षण………..

नरसिंहपुर : पुलिस प्रेक्षक ने किया स्ट्राँग रूम का निरीक्षण………..

41
0

नरसिंहपुर : मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने मंगलवार को मंडी परिसर नरसिंहपुर में बनाये गये स्ट्राँग रूम का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

      स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा के इंतजाम, ईव्हीएम परिवहन मार्ग, सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईव्हीएम मशीन ले जाने वाले रास्ते की सीसीटीव्ही रिकार्डिंग की जाये। मतदान उपरांत राजनैतिक दलों द्वारा लगाये जाने वाले टेंट की भी जानकारी ली।

      इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, एडिशनल एसपी श्री नागेन्द्र पटेरिया और संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के पहले चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर दिया मार्गदर्शन-

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने शासकीय महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण में पहुंची। उन्होंने आयोजित प्रशिक्षण में स्वयं विद्यार्थियों की तरह बैठकर प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस दौरान उन्‍होंने मतदान दल के सदस्‍यों से कहा कि प्रशिक्षण सफल निर्वाचन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। कहीं भी कुछ भ्रम है, तो नि:संकोच पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान करें। उन्‍होंने पीठासीन अधिकारी के कार्य, मतदान दिवस के एक दिन पूर्व की जाने वाली कार्यवाही, मतदान दिवस के दिन मॉकपोल प्रारंभ होने से पूर्व के कार्य, मॉकपोल का आयोजन, मॉकपोल में मतांकन के उपरांत सीआरसी की कार्यवाही, वास्‍तविक मतदान की प्रक्रिया व मतदान समाप्ति के उपरांत की जाने वाली कार्यवाहियां आदि के संबंध में भी विस्‍तार से बताया। मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण में बताई जा रही सभी बातों को गौर से सुनने और समझने की सलाह दी।

      कलेक्टर ने कहा कि ट्रेनिंग को बोझ नहीं समझें। आप सबने स्थानीय निर्वाचन एवं विधानसभा निर्वाचन सम्पन्न करवाये हैं। निर्वाचन करवाना एवं निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा बनना शासकीय सेवक के कार्यकाल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। मतदान केन्द्र का अनुभव हमेशा याद होता है। कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि उनके माता- पिता भी शासकीय सेवा में रहते हुए कई निर्वाचन करवाये हैं, जिसके अनुभव उनके माता- पिता अक्सर उन्हें सुनाते हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के इस कार्य को आनंद के साथ करें, थकावट में भी ऊर्जा खोजें। पीठासीन की डायरी, मतपत्र लेखा एवं अन्य प्रपत्रों में भरी जाने वाली जानकारी का बार- बार अभ्यास करें। इससे मतदान केन्द्र पर हड़बड़ाहट और कोई गलती नहीं होगी। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग के महत्वपूर्ण बिंदुओं को डायरी में नोट कर लें।

      विदित है कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत मतदान दल में शामिल अधिकारियों- कर्मचारियों के पहले चरण का प्रशिक्षण आज शासकीय महिला कॉलेज नरसिंहपुर में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण दो सत्रों में आयोजित किया गया। प्रत्येक सत्र में 400 अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। यह प्रशिक्षण गुरूवार तक जारी रहेगा। इस प्रशिक्षण में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. चंद्रशेखर राजहंस, श्री मनीष अग्रवाल, श्री उमेश दुबे, श्री राजेश ठाकुर, श्री मुकेश दुबे भी मौजूद थे। कॉलेज के 10 कक्षों में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रत्येक कक्ष में 40- 40 मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान की प्रक्रिया की बारीकियां बताई गई तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया। इसके अलावा उन्हें ईवीएम और व्हीव्हीपैट की हैंडसऑन ट्रेनिंग भी दी गई। साथ ही मत प्रतिशत एप के संचालन की भी जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान कर्मियों को मॉक पोल, टेंडर वोट, चैलेंज वोट, ईडीसी, प्रॉक्सी वोट आदि जैसे विषयों तथा मत पत्र लेखा एवं अन्य फार्म को भरने का प्रशिक्षण दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here