कांग्रेस विधायक ने दी कलेक्टर को धमकी, एक ही रात में हो गया ट्रांसफर,]
विधायक ने कलेक्टर के ऊपर परेशान करने के आरोप लगाए थे
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले की महिला कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया, महिला विधायक जिले के कलेक्टर की छुट्टी करने की धमकी देती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि विधायक के धमकी देने के बाद, उसी रात जिले के कलेक्टर का तबादला कर दिया गया.
विधायक ने कलेक्टर के ऊपर परेशान करने के आरोप लगाए थे. कलेक्टर के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए विधायक कह रही हैं कि कलेक्टर ने उन्हें बहुत परेशान किया है, इसलिए अब जल्द ही उसकी छुट्टी कर दी जाएगी. अब उसके अलीराजपुर जिले की रोटी खाने के दिन खत्म होने वाले हैं. यहां की रोटी उसे केवल तीन-चार दिन और ही नसीब होगी.
पहली बार विधायक चुनी गईं कलावती भूरिया कांग्रेस के स्थानीय सांसद कांतिलाल भूरिया की भतीजी हैं. इससे पहले 18 सालों तक वह झबुआ की जिला पंचायत अध्यक्ष थीं. विधायक बनने के बाद से ही वो एक्शन में हैं. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी थी कि वह अपनी कार्यशैली सुधार लें और भ्रष्टाचार बंद करें.
भूरिया ने इसी क्रम में जिला कलेक्टर को हटाने की बात कहते हुए कहा कि सबसे पहले वो हाथी को हटाएंगी, फिर मच्छरों को.