पंजाब : संगरूर में जहरीली शराब ने कहर ढाया है। यहां पर जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोगों का इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्पेशल लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी अर्पित शुक्ला और एडीजीपी हरचरण भुल्लर, सरताज चाहल एसएसपी संगरूर और जतिंदर जोरवाल डीसी संगरूर की तरफ़ से जहरीली शराब मामले में प्रेस कांफ्रेंस की गई और बताया कि चार लोगों को पूरे मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 24 घंटे में चार दोषियों को पुलिस ने नकली शराब बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार किया है और धारा 302 का मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से प्रिंटर, लैपटॉप, 200 लीटर एथेनॉल, शराब की खाली बोतलें, बोतलों के ढक्कन, शराब की बोतलों पे लगाने वाले नकली स्टीकर, बोतल के ढक्कन पर लगाने वाली पंजाब सरकार की नकली सील, बॉटल बंद करने वाली मशीन, कई नकली शराब की बॉटल सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद की गई हैं।