राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने के प्रस्ताव पर घिरी आप, कांग्रेस ने बोला हमला
आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों पर पारित हुए एक प्रस्ताव को लेकर घिरती नजर आ रही है. प्रस्ताव में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न वापस लिए जाने की बात कही गई. इस पर आप विधायक अलका लांबा ने दावा किया है कि सदन में राजीव गांधी से भारत रत्न छीनने से जुड़ा संकल्प भी पारित किया गया है. मैं इसका समर्थन नहीं करती और इस्तीफा देने जा रही हूं.
वहीं अब आप ने मामले में सफाई देते हुए कहा है कि पार्टी ने राजीव गांधी के नाम के जिक्र से खुद को अलग कर लिया है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि जो मूल लेख सदन में पेश किया गया था, पूर्व प्रधानमंत्री के संबंध में पंक्तियां उसका हिस्सा नहीं थीं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक सदस्य का हस्तलिखित संशोधन प्रस्ताव था जिसे इस प्रकार से पारित नहीं किया जा सकता.