नरसिंहपुर, : लोकसभा निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिले की विधानसभा क्षेत्र के लिए अधिकारियों- कर्मचारियों को सहायक व्यय प्रेक्षक (एईओ) के रूप में नियुक्त किया है। साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करें।
जारी आदेश के अनुसार सहायक व्यय प्रेक्षक- एईओ के रूप में लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 14- मंडला के अंतर्गत आने वाली जिले की विधानसभा 118- गोटेगांव के अंतर्गत संभागीय लेखा अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा नरसिंहपुर श्री पुनीत शर्मा व सहायक ग्रेड 3 श्री राम सिंह ठाकुर और लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 17 नर्मदापुरम के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर के अंतर्गत संभागीय लेखा अधिकारी लोक निर्माण विभाग नरसिंहपुर श्री संजय कुमार (आउटडोर) व सहायक ग्रेड- 3 श्री हेमत कुमार सनारे, 120- तेंदूखेड़ा के अंतर्गत संभागीय लेखा अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी नरसिंहपुर श्री मो. नूर आलम अंसारी (आउटडोर) व सहायक ग्रेड- 3 श्री अनुज कुमार शुक्ला एवं 121- गाडरवारा के अंतर्गत संभागीय लेखा अधिकारी रानी अवंती बाई लोधी सागर नहर श्री आकाश सिद्धार्थ व सहायक ग्रेड- 3 श्री सुदेश कुमार बक्शी की ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेश में कहा गया है कि दल के प्रत्येक प्रमुखता वीडियो सीडी की रिपोर्ट देखेंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी से संबंधित रिपोर्ट एवं शिकायते पढ़ेगे। छाया प्रेक्षण रजिस्टर और अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर का अध्ययन करेंगे। छाया प्रेक्षण और साक्ष्यों के फोल्डर रखरखाव का पर्यवेक्षण करेंगे। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि व्यय अनुवीक्षण में लगी टीमों ने प्रत्येक अभ्यर्थी के संबंध में व्यय से संबंधित रिपोर्ट/ आदेश प्राप्त कर लिये गये हैं और अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय के दिन- प्रतिदिन के लेखाओं में उचित रूप से दर्शाये गये हैं। भ्रष्ट आचरण की शिकायत होने पर शीघ्र कार्यवाही के लिए उड़नदस्तो का हस्तांतरित करेंगे तथा व्यय प्रेक्षण को सूचित करेंगे। अपने सभी दैनिक रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप के अनुरूप व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करेंगे।