मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में इस सप्ताह 3 दिन में दूसरी बार कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कर्मचारियों का यानी महंगाई भत्ता बढ़ाने फैसला पर हो सकता है। DA बढ़ाने पर कैबिनेट की हरी झंडी मिल सकती है। आचार संहिता लगने से पहले कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव खरगोन दौरे पर रहेंगें। इस दौरान सीएम खरगोन में रोड शो करेंगे। क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के कैम्पस का डिजिटल शुभारंभ करेंगे। सीएम खरगोन जिले की 557 करोड़ 47 लाख रुपए के लागत की 03 उद्वहन सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। सीएम वीसी के माध्यम से क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय और गुना के अस्थायी भवन का डिजिटल लॉच करेंगे। इस दौरान कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा ।