Home उत्तर प्रदेश लखनऊ : मुरादाबाद एयरपोर्ट का लोकार्पण होने के बाद हवाई सेवा शुरू………

लखनऊ : मुरादाबाद एयरपोर्ट का लोकार्पण होने के बाद हवाई सेवा शुरू………

41
0

लखनऊ : रामपुर जिले से सिर्फ 14 किमी. की दूरी तय कर मुरादाबाद के मूंढापांडे से जनपदवासी हवाई यात्रा कर सकेंगे। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद हवाई अड्डे का उद्घाटन कर दिया। मुरादाबाद में एयरपोर्ट शुरू होने से रामपुर के लोगों को बहुत फायदा होगा। उद्यमी, कारोबारी और अन्य लोग अब आसानी से लखनऊ जा सकेंगे। बाहर से आने वाले निवेशकों और पर्यटकों के लिए भी रामपुर आना आसान हो जाएगा। जब यह एयरपोर्ट और ज्यादा विकसित होगा तब लोग यहां से देश के किसी भी कोने में हवाई जहाज से सफर कर सकेंगे। एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर जनपदावासियों में खुशी है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि एयरपोर्ट से रामपुर की तरक्की की नई इबारत लिखी जाएगी। इससे जिले के औद्योगिक विकास को गति मिलने के साथ आम लोग भी सफर कर सकेंगे। मुरादाबाद एयरपोर्ट चालू होने से रामपुर के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। एयरपोर्ट चालू कराने के लिए कई दफा उड्डयन मंत्रालय से संपर्क साधा गया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से भी गुजारिश की। यह एयरपोर्ट रामपुर के इतिहास में नया बदलाव लेकर आएगा। पर्यटन के क्षेत्र में भी बढ़ावा मिलेगा। कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारों ने प्रदेश के विकास के बारे में नहीं सोचा। मूंढापांडे एयरपोर्ट रामपुर के विकास की दिशा तय करेगा। इससे रामपुर के साथ ही मुरादाबाद के निर्यात कारोबारियों के साथ ही अन्य कारोबार से जुड़े लोगों को भी लाभ होगा। उन्होंने एयरपोर्ट की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार विकास के हर रोज नए आयाम जोड़ रही है। एयरपोर्ट चालू होने से रामपुर के विकास को और तरक्की मिलेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here