नरसिंहपुर, : मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के तत्वाधान में नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला प्राधिकरण नरसिंहपुर के एडीआर भवन में रविवार को किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एमके शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
नेशनल लोक अदालत में जिले में कुल 23 खंडपीठों का गठन किया गया था। न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 389 प्रकरणों का गठित खण्डपीठों द्वारा पक्षकारो के आपसी राजीनामे एवं सहमति से निराकरण कर 781 व्यक्तियों को लांभावित किया गया। इस दौरान 3,43,64,134 की अवार्ड राशि पारित की गई।
नेशनल लोक अदालत द्वारा बीएसएनएल, नगर पालिका, बैक एवं विद्युत विभाग आदि से संबंधित कुल 838 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण उपस्थित पक्षकारों के राजीनामे के माध्यम से किया गया। इस दौरान कुल 1,56,02,668 रुपये प्रतिकर/ वसूली राशि पक्षकारों से प्राप्त कर 1117 पक्षकारों के प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस प्रकार नेशनल लोक अदालत द्वारा कुल 1227 लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण के अधीन कुल अवार्ड/ वसूली 4,99,66,802 रुपये पारित/ प्राप्त हुई। नेशनल लोक अदालत में कुटुम्ब न्यायालय द्वारा कुल 17 राजीनामा योग्य पारिवारिक प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा, तेदूखेड़ा एवं गोटेगांव में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय नेशनल लोक अदालत के औपचारिक उद्घाटन सत्र में प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत में न्यायाधीशगणों व अधिवक्तागणों से अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण में विषेश प्रयास करने एवं नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने का आव्हान किया।
नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम को अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा ने संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन सचिव जिला प्राधिकरण श्री वैभव सक्सेना एवं आभार प्रदर्शन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री राजेश सक्सेना ने प्रकट किया।
इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा, विषेष न्यायाधीश/ नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री राजर्षि श्रीवास्तव, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री आशीष कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, जिला न्यायाधीश श्री अखिलेश कुमार धाकड़, श्रीमती रश्मिना चतुर्वेदी, सचिव जिला प्राधिकरण श्री वैभव सक्सेना, जिला न्यायाधीश श्री युगल रघुवंशी, सीजेएम श्रीमती अपर्णा राजेश शर्मा, जिला रजिस्ट्रार श्री रोहित कुमार एवं अन्य समस्त न्यायाधीशगण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र पटैरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री राजेश सक्सेना, सचिव जिला अधिवक्ता संघ श्री सुलभ जैन, लोक अभियोजक श्री धर्मेन्द्र ममार, डिफेंस काउंसिल श्री विष्णु श्रीवास्तव, एसई श्री अमित चैहान, डिवीजनल इंजीनियर श्री नीरज परस्ते, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण एवं अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।