Home घोषणा भोपाल और इंदौर के बाद जबलपुर, ग्वालियर में भी मेट्रो रेल की...

भोपाल और इंदौर के बाद जबलपुर, ग्वालियर में भी मेट्रो रेल की योजना : मोहन यादव………

57
0

मध्य प्रदेश के दो प्रमुख शहरों राजधानी भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना पर काम जारी है। राजधानी में आठ स्टेशनों का भूमि पूजन करते हुए मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने वादा किया कि भोपाल व इंदौर के बाद जबलपुर, ग्वालियर में भी मेट्रो रेल की योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहरों में स्वच्छता, मेट्रो जैसे अत्याधुनिक परिवहन साधन, युवाओं को रोजगार आज की प्राथमिकताएं हैं। आज एक मंच पर बहुआयामी कार्यक्रम के माध्यम से इन क्षेत्रों में प्रोत्साहन, नए कार्यों की शुरूआत और नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति प्रदान करने का महत्ती कार्य हो रहा है। यह एक लघु कुंभ की तरह है, जिसमें अलग-अलग तरह के हितग्राहियों, शासकीय सेवकों और संस्थाओं को पुरस्कृत किया जा रहा है। उन्होंने राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में श्रेष्ठ कार्य के लिए चयनित नगरीय निकायों को पुरस्कृत और नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया। भोपाल मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के लिए आठ स्टेशनों का भूमि पूजन भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here