बरेली के गांव मिर्जापुर निवासी 40 वर्षीय युवक नरेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव बुधवार को सुबह हरुनगला स्थित घर में मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने नरेंद्र की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना भुता के गांव मिर्जापुर निवासी नरेंद्र के पिता ने बताया कि नरेंद्र थाना बारादरी क्षेत्र के हरुनगला में 15 साल से अपना मकान बनाकर पत्नी दो बेटों के साथ रह रहा था। वह पवन विहार कालोनी में एक सीए के ऑफिस में जॉब करता था। लंबे समय से पति-पत्नी में अक्सर पैसों को लेकर या किसी न किसी बात पर विवाद होता था। मंगलवार रात दो बजे किसी बात पर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। मृतक के पिता का आरोप है कि बहू पूनम ने तमंचे से नरेंद्र के सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जब गोली की आवाज पास के कमरे में सो रहे 17 वर्षीय बेटे निशांत ने सुनी तो उसने कमरे में जाकर देखा। निशांत ने ही इसकी जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी और पुलिस को बताया। मृतक के पिता ने अवैध संबंध में बेटे नरेंद्र की हत्या की बात कही है। मौके पर पहुंची पुलिस में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर जांच शुरू कर नरेंद्र की पत्नी पूनम को हिरासत में ले लिया है। तमंचे को कब्जे में लिया है। थाना पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी महिला ने झगड़े के दौरान तमंचे से गोली मारने की बात कबूल की है।