Home खेल अग्रवाल प्रीमियर लीग 2.0 कुछ कर दिखाना है’ का आयोजन…….

अग्रवाल प्रीमियर लीग 2.0 कुछ कर दिखाना है’ का आयोजन…….

46
0

रायपुर. अग्रवाल युवा मंडल रायपुर द्वारा ओडिशा बंगाल कैरियर के सहयोग से ‘अग्रवाल प्रीमियर लीग 2.0 कुछ कर दिखाना है’ का आयोजन किया जा रहा है। युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल की सफलता और उत्साह को देखते हुए अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल और युवा मंडल प्रभारी सुभाष अग्रवाल के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 2 दिवसीय ये टूर्नामेंट शनिवार 24 फरवरी और 25 फरवरी 2024 को Netflicks cricket club राजेंद्र नगर में आयोजित किया जा रहा है। युवा मंडल महामंत्री सीएस सौरभ अग्रवाल ने बताया कि इस बार इस कार्यक्रम को नया रूप दिया गया है। इस साल रायपुर अग्रवाल सभा की विभिन्न मोहल्ला समितियों के अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों से भी अग्रवाल युवाओ की 24 टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आ रही है। जिसमें भिलाई, धमतरी, बसना, राजनांदगांव आदि शहरों से टीम आएगी। साथ ही दर्शकों का भी ध्यान रखते हुए विभिन्न मनोरंजन और खाने के स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के व्यवस्थित संचालन के लिए एक 7 सदस्य समिति गठित की गई है। जिसमें युवा मंडल के साथी गोपाल अग्रवाल, वेदांत अग्रवाल, अमर अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, उदय बजाज, अभिषेक टेकरीवाल, अभिषेक पोद्दार अपनी भूमिकाएं निभा रहे है। इस टूर्नामेंट में विभिन्न पुरस्कार भी दिए जाएंगे। विजेता को 31000/- का नगद और उपविजेता को 21000/- का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही मैन ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बोलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड भी दिया जाएगा। आयुष मुरारका ने बताया कि सोमवार 19 फरवरी 2024 को अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, युवा मंडल प्रभारी सुभाष अग्रवाल, ओडिशा बंगाल कैरियर लिमिटेड के रवि अग्रवाल और अग्रवाल सभा के अन्य पदाधिकारियों, युवा मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों समेत जर्सी प्रायोजकों, ट्रॉफी प्रायोजकों की उपस्थिति में जर्सी अनावरण, ट्रॉफी अनावरण एवं मैच की समय सारिणी तय की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here