Home शिविर ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन, ग्रामीणों के बीच पहुँची कलेक्टर…………

ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन, ग्रामीणों के बीच पहुँची कलेक्टर…………

48
0

नरसिंहपुर, 21 फरवरी 2024. कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में बुधवार को जनपद पंचायत नरसिंहपुर के ग्राम कटकूही (मुंगवानी) में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर में श्रीमती पटले ने ग्रामीणों से संवाद भी किया। चौपाल में 15 विभागों द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों द्वारा दिये गये विभिन्न आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

चौपाल में ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ नल कनेक्शन नहीं होने से पीने का पानी नहीं मिल रहा है। इस पर कलेक्टर ने मौक़े पर पीएचई को निर्देश दिये है कि अगले 15 दिन के भीतर पेयजल के लिए पाइपलाइन बिछाकर हर घर जल उपलब्ध करवाया जाए। नल जल वसूली का कार्य स्व सहायता समूहों के माध्यम से करने कहा। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने यहाँ सीसी रोड की आवश्यकता की बात कलेक्टर को बतायी, जिस पर उन्होंने मनरेगा के तहत सीसी रोड निर्माण कार्य करवाने के लिए निर्देशित किया। ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि यहाँ पात्र हितग्राहियों को पेंशन नहीं प्राप्त हो रही है। इस पर कलेक्टर श्रीमती पटले ने सचिव व रोज़गार सहायक को यहाँ कैम्प आयोजित कर हितग्राहियों के पेंशन कार्ड बनाने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने यहाँ तालाब मरम्मत किये जाने की बात चौपाल में कलेक्टर को बतायी। कलेक्टर ने तालाब का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। यहाँ पर विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मैदानी अमला और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here