मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है । पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के बाद वहां से आ रही हवाओं की वजह से प्रदेश भर में एक बार फिर से शीतलहर का एहसास होने लगा है । मौसम विभाग ने प्रदेश के कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो मध्य प्रदेश के कई शहरों के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान प्रदेश भर में शाम के वक्त दिन के मुकाबले ज्यादा ठंड महसूस रहने की आशंका है। दरअसल उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान सहित कई जिलों में सर्दी का दौर चल रहा है। वेस्टन डिस्टरबेंस की वजह से तापमान में गिरावट आई है। इसके अलावा विभाग ने बताया है 11 फरवरी के बाद कहीं- कहीं पर बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो पहाड़ी राज्यों से आने वाली ठंडी हवा का असर यहां भी देखने को मिलेगा। सर्द हवाओं की वजह से लोगों को यहां भी शाम के वक्त हल्की ठंड महसूस होगी।