नरसिंहपुर, लोकसभा निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर नागरिकों, मतदाताओं को ईवीएम मशीन से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान कर मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण कार्यालय गोटेगांव में ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रति जन जागरूकता कैंपेन के माध्यम से मशीनों का प्रदर्शन कर विस्तृत जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर ने अपने गोटेगांव भ्रमण के दौरान एसडीएम कार्यालय में ईव्हीएम की कार्यप्रणाली देखी। यहां तैनात कर्मचारियों के द्वारा आने वाले नागरिकों को ईवीएम मशीनों की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। इस दौरान आम नागरिक ईवीएम मशीन में कैसे मतदान करना है का भी नमूने के तौर पर प्रयोग कर रहे हैं। मतदाता द्वारा वीवीपैट पर उंगली से दबाने के उपरांत ईव्हीएम मशीन के परिदृश्य पर मतदाता द्वारा किसको मतदान किया गया है, का बकायदा प्रदर्शन होता है। जिसे मतदाता स्पष्ट रूप से अवलोकन कर संतुष्ट एवं जागरूक हो रहे हैं।