Home प्रशासन नगर पालिका के वार्ड नं. 14 में सौतेला व्यवहार ?……….

नगर पालिका के वार्ड नं. 14 में सौतेला व्यवहार ?……….

बैकुण्ठपुर कोरिया नगर पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं स्टाफ की लापरवाही से वार्डवासी त्रस्त है।

49
0

बैकुण्ठपुर कोरिया नगर पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं स्टाफ की लापरवाही से वार्डवासी त्रस्त है। वार्ड नं. 14 में पाईप लाईन को डालकर आम जनता को त्रस्त किया जा रहा है। जबकि वार्ड नं. 14 बाईसागरपारा में सबके यहां नल कनेक्शन है तो रोड़ को खोदकर क्यों पाईप लाईन डाली गयी ? पाईप लाईन डालने के पश्चात् एक सप्ताह हो गया है पर रोड अभी तक निर्माण नहीं हुआ है। जो लोग रोड़ पर अतिक्रमण किये हुए है वहीं लोग ज्यादा नेतागीरी दिखा रहे है। जबकि वशिष्ठ टाइम्स कार्यालय के सामने 20 फुट रोड़ की चैड़ाई है और कार्यालय से आगे जाते है तो 5 फुट की रोड़ कैसे रह गया। कारण यह है कि, कुछ लोगों पर नेताओं का छत्र छाया है। रोड़ में जो अवैध रूप से मकान निर्माण कर लिया गया है क्या प्रशासन उन पर कार्यवाही करेगी ? कुछ लागों के व्यक्तिगत लगाव के कारण पाईप लाईन डाली गयी है। इसलिए पहले रोड़ अतिक्रमण हटाया जाये उसके बाद रोड़ निर्माण हो। प्रशासन वार्ड नं. 14 के गली को नगर पालिका के द्वारा कितनी बार नापा गया है और आर.आई. व स्टाफ द्वारा नाप-तौल करके अवैध रूप से अतिक्रमण किस दबाव में छोड़ा गया है। नगर पालिका द्वारा जो तोड़-फोड़ रोड़ की बदहली हालत हो गयी हैं। इस रोड़ के कारण किसी भी व्यक्ति की दुर्घटना हो जाती है तो प्रशासन व नगर पालिका इसका जिम्मेदार होगा। वहीं कुछ लोग अपने घर से पानी बहाने में लगे हुए है। जिससे गली की स्थिति खराब हो गयी है। बाईसागरपारा वार्ड नं. 14 में जो नई पाईप लाईन पड़ी है उसमें जिसका नल कनेक्शन नहीं है उस घर में नगर पालिका को नयी कनेक्शन दे देना चाहिए। नगर पालिका कर्मचारी धर्मेद्र को कई बार बोला गया है कि, नई कनेक्शन दे दिया जाये पर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अभी बैकुण्ठपुर में अवैध कनेक्शन देना हो तो कर्मचारी पैसे के लालच में तुरंत पहुंच जायेंगे। यह ध्यान दिलाने वाली बात है कि, बैकुण्ठपुर में अवैध कनेक्शन चल रहे है इसका नगर पालिका जिम्मेदार है या कर्मचारी। इस संबंध में कलेक्टर महोदय व एस.डी.एम. ध्यान दें। पूर्व में बाईसागरपारा वार्ड नं. 12 कि गली में झाडू भी नहीं लगता था। इससे यह पता चलता है कि, वार्ड पार्षद को वोट चाहिए और नगर पालिका को टेक्स। बाईसागरपारा वार्ड नं. 14 में नव निर्माण रोड़ बनने से पहले कार्यालय के सामने जितनी भी चैड़ाई है क्या उतनी ही चैड़ाई में आगे रोड़ बन पायेगा। प्रशासन इस पर ध्यान दें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here