बैकुण्ठपुर कोरिया में नया-नया करिश्मा विद्युत विभाग में देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार जो पूर्व में विद्युत विभाग में गाड़ी लगी हुई थी। समय अवधि के अंदर कार्यपालन अभियंता व बाबूओं की सहमति से जो कि नियम विरूद्ध है । जब तक गाड़ी लगाने से पहले टेंडर होता है समाचार पत्र द्वारा पत्र में सूचना दी जाती है कि, जिस दिन इसका निविदा खुलेगा उसी गाड़ी को रखा जायेगा। पर विभाग द्वारा ऐसा कोई कृत्य नहीं किया गया और अन्य गाड़ी स्कॉर्पियो लगना है या बोलेरो लगना है पर विभाग के द्वारा अपने मनमानी ढंग से अन्य गाड़ी को लगा लिया। विभाग के द्वारा अपने पद का दूरूपयोग किया गया और पैसा लिया गया। इसी बल पर अन्य गाड़ी को रखा गया जो कि नियम विरूद्ध है। क्योंकि जो गाड़ी रखना है उसके अलावा अन्य गाड़ी रखने का अधिकार नहीं है।
बैकुण्ठपुर बिजली विभाग में पैसे के बल पर गाड़ी लगाई जाती है……..
पूर्व में विद्युत विभाग में गाड़ी लगी हुई थी। समय अवधि के अंदर कार्यपालन अभियंता व बाबूओं की सहमति से जो कि नियम विरूद्ध है ।