Home स्वास्थय गंभीर रोगों के इलाज के लिए सरकार के साथ संस्थाएं भी आएं...

गंभीर रोगों के इलाज के लिए सरकार के साथ संस्थाएं भी आएं आगे……..

मेडिवेज फाउंडेशन की तरफ से आयोजित विशेष सेमिनार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोदी सरकार के दस साल की उपलब्धियों पर चर्चा हुई।

46
0

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस बात पर संतोष जताया कि बीते दस सालों में हेल्थ सेक्टर में बहुत अच्छा काम हुआ है। गंभीर रोगों से लोगों को बचाने के लिए मोदी सरकार के स्तर न केवल योजनाएं शुरू की गई हैं, बल्कि जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए आयुष्मान भारत जैसी महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गयी है । मेडिवेज फाउंडेशन की तरफ से आयोजित विशेष सेमिनार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोदी सरकार के दस साल की उपलब्धियों पर चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने कहा कि अभी सरकार के स्तर पर जितना काम करने की जरूरत है, उससे अधिक जरूरत गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा लोगों में जनजागरण पैदा करने की है। इस काम में मेडिवेज प्लस फाउंडेशन जैसी संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। इस सेमिनार में देश के जाने-माने स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भाग लिया। इसमें राज्यसभा सांसद और भाजपा के सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, देश के हृदय रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. के.के तलवार, मशहूर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनू वालिया, एसोसिएट्स ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स के डायरेक्टर जनरल डॉ. गिरधर ज्ञानी, जीएलए के प्रो. चांसलर प्रो. दुर्ग सिंह चौहान, डॉ हरसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ नीलम गुप्ता, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ नेहा सिंह जाधव प्रमुख तौर पर मौजूद थे। यह फाउंडेशन मुख्य रूप से गरीब महिलाओं के बीच हेल्थ अवेयरनेस का काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here