Home अपराध बैंक ऑफ बड़ौदा का हेरा-फेरी का मामला……

बैंक ऑफ बड़ौदा का हेरा-फेरी का मामला……

बैकुण्ठपुर में बैंक ऑफ बडौदा के मैनेजर अंजन कुमार की देख-रेख में 12 हजार रूपये का मामला प्रकाश में आया।

94
0

बैकुण्ठपुर में बैंक ऑफ बडौदा के मैनेजर अंजन कुमार की देख-रेख में 12 हजार रूपये का मामला प्रकाश में आया। शाखा प्रबंधक ऐसे व्यक्तियों को पसंद करते है जो 420 का काम कर सकें। इनके पास एक ऐसा व्यक्ति है जिसको छोटू के नाम से पुकारा जाता है जो जाति का साहू है इसके खाते के द्वारा हेरा-फेरी की जाती है इसके खाते का जांच किया जाये, हेरा-फेरी का मामला बन सकता है। शाखा प्रबंधक जो कि भारत सरकार का उपक्रम को उन्होंने प्राइवेट कम्पनी बना कर रखा हुआ है। वे अपने मन मुताबिक बैंक में टेबल लगाकर अलग से पैसा जमा कराने का टेबल खोला गया है जो कि नियम विरूध है। एक ही परिवार के दो व्यक्तियों को रखे हुए है, क्या अपने क्षेत्र प्रबंधक से आदेश लिया गया है या नहीं? यह भी एक सोचनीय विचार है। भारत सरकार के प्रधानमंत्री के नियम का भी पालन नहीं कर पा रहे है क्योंकि इनको पैसा दोगे तभी उसका पालन किया जाता है। इसी प्रकार शांति के द्वारा 31/11/2023 को बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा जमा किया गया था जिसकी रसीद उपलब्ध है जब हितग्राही पैसा लेने आया तक मालूम पड़ा की खाते में पैसा ही नहीं है। हितग्राही द्वारा थाने में इसकी लिखित में शिकायत किया गया तो जब शाखा प्रबंधक को मालूम पड़ा तो उसी दिन 12 हजार रूपये उसके खाते में पैसा डाला गया। अब पुलिस प्रशासन को उस महिला शांति की खाते की जांच किया जावे और किस दिन उसके खाते में जमा किया गया और किस दिन उसमें पैसा जमा हुआ था उसकी भी जांच की जाए। ऐसे शाखा प्रबंधक के उपर जो कि समस्त जिम्मेदारी शाखा प्रबंधक की होती है इस आधार पर पुलिस प्रशासन को अमानत में खयानत का मामला व 420 का मामला भी दर्ज करना चाहिए। क्योंकि ऐसा हेरा-फेरी कब से होता रहा होगा, जब पकड़ा गया तब चोर है।

   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here