काॅग्रेंस हाईकमान को सुझाव
छत्तीसगढ़ में अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव, जिसमें काॅग्रेंस ने बहुमत से जीत हासिल की, लेकिन काॅग्रेंस की सत्ता आने के बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री का फैसला नहीं हो पाया है, क्योंकि यहाँ स्थिती कुछ ऐसी है की, मुख्यमंत्री पद के चार-चार दावेदार हैं, और सभी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, समझौता करने को कोेई भी तैयार नहीं है, ऐसे परिस्थिति में हाईकमान द्वारा कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं, ऐसी स्थिती में हमारा हाई कमान को सुझाव है, की सभी को एक एक साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाए, अंतिम के बचे एक वर्ष में किसी योग्य व्यक्ति को चुन लिया जाऐगा, जब की छत्तीसगढ़ में सबसे उत्तम मुख्यमंत्री के योग्य टी.एस. सिंह देव के अलावा कोई नहीं है, वे एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं उनको मुख्यमंत्री का प्रभार देना जनहीत में होगा, या फिर पार्टी की बैठक में विधायक जिसको ज्यादा समर्थन देती है, उसे मुख्यमंत्री बनाया जाए, जनता का कहना है की टी.एस. बाबा मुख्यमंत्री नहीं बने तो लोकसभा चुनाव में परिणाम विपरीत हो सकता है।