Sports . बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के किफायती गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व के कप फाइनल T20 World Cup Final में दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हराकर मेजबान टीम का दिल तोड़ दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी और कुल छठी बार खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया के अलावा कोई और टीम एक से अधिक बार यह खिताब नहीं जीत पाई है. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में यह खिताब जीता था.
सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी की 53 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के से नाबाद 74 रन की पारी के अलावा उनकी एलिसा हीली के साथ पहले विकेट की 36 और एश्ले गार्डनर के साथ दूसरे विकेट की 46 रन की साझेदारी से 6 विकेट पर 156 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट (48 गेंद में 61 रन, पांच चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक के बावजूद 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी.
वोलवार्ट के अलावा दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्लो ट्रायोन ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाईं. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन भी जोड़े. लगातार 7वीं बार फाइनल में खेल रहे ऑस्ट्रेलिया की ओर से गार्डनर (4 ओवर में 20 रन पर 1 विकेट), मेगन शुट (4 ओवर में 23 रन पर 1 विकेट) और डार्सी ब्राउन (1 ओवर में 25 रन पर 1 विकेट) ने किफायती गेंदबाजी की. दक्षिण अफ्रीका पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने छठी बार खिताबी जीत को टीम का खास प्रयास बताते हुए कहा कि उन्हें इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है. उन्होंने कहा कि सभी टीम ने हमें कड़ी टक्कर दी. हमें लगा कि यह अच्छा स्कोर है लेकिन हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. यह सेमीफाइनल जितना अच्छा प्रदर्शन नहीं था. हमें दक्षिण अफ्रीका पर दबाव डालना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सुने लुस ने अहम मौकों पर विकेट गंवाने से नाखुश दिखी लेकिन अपनी तरफ से किए प्रयासों पर गर्व जताया.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने छठी बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में जीत को टीम का ‘‘खास” प्रयास बताते हुए कहा कि उन्हें इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women’s T20 World Cup) के फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर लगातार तीसरी और कुल छठी बार खिताब जीता. लैनिंग ने जीत के बाद कहा, ‘‘यह टीम का विशेष प्रयास है. सभी टीम ने हमें कड़ी टक्कर दी लेकिन हमें बहुत गर्व है. हमें लगा कि यह अच्छा स्कोर है लेकिन हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. यह सेमीफाइनल जितना अच्छा प्रदर्शन नहीं था. हमें दक्षिण अफ्रीका पर दबाव डालना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सुने लुस ने अहम मौकों पर विकेट चूकने पर अप्रसन्नता जताई लेकिन अपनी तरफ से किए प्रयासों पर गर्व जताया.