स्पोर्ट्स भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भाारत ने शुरुआत के 2 मैचों में कंगारू टीम को करारी शिकस्त दी है. वहीं टेस्ट सीरीज के लास्ट 2 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है. जिसमें रोहित शर्मा कप्तान है. वहीं उपकप्तान किसी को नहीं बनाया गया है. इससे पहले केएल राहुल उपकप्तान की भूमिका में नजर आते थे. लेकिन अब खराब फार्म की वजह से उनकी उपकप्तानी छीन ली गई है. जिसको लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का बयान सामने आया है.
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उपकप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि, घरेलू टेस्ट सीरीज़ में उप-कप्तान पद होना ही नहीं चाहिए, क्योंकि यह बुरा प्रभाव होता है कि टीम का डिप्टी लीडर फॉर्म में नहीं है.
साथ ही रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि, आखिरी दो टेस्ट के लिए शुभमन गिल को भी मौका मिलना चाहिए. शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया का मैनेजमेंट राहुल की फॉर्म देख रहा है, साथ ही वह बाहर बैठे हुए शुभमन गिल को भी देख रहे हैं. पूर्व कोच ने कहा कि, मुझे लगता है कि टीम इंडिया का उप-कप्तान नहीं बनाना चाहिए. अगर मैच में किसी वक्त कप्तान को फील्ड छोड़नी पड़ती है तो आपका कोई भी प्लेयर जिम्मेदारी संभाल सकता है. अगर उप-कप्तान फॉर्म में नहीं है, तो कोई उसकी जगह ले सकता है. घर में उप-कप्तान की जरूरत नहीं है, बाहर उस पर विचार हो सकता है.